ETV Bharat / city

Cotton Farming in Haryana: कपास किसानों को सरकार दे रही 3 हजार, 30 जून आवेदन की आखिरी तारीख - Desi cotton cultivation in Haryana

हरियाणा के किसानों के लिए एक खुशखबरी है. सरकार हरियाणा में देसी कपास की खेती (Desi cotton cultivation in Haryana) करने वाले किसानों को 3 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पैसा दे रही है. इसके लिए किसानों को 30 जून तक आवेदन करना होगा.

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 10:36 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने देशी कपास के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत प्रति एकड़ 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि किसानों को दी जायेगी. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने वाले किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा. जिसके लिए 30 जून 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

विभाग का कहना है कि देसी कपास की बिजाई ((Desi cotton cultivation in Haryana) करने से जहां किस्मों की विविधता को बढ़ावा मिलेगा वहीं कीटों से नुकसान होने की संभावना भी कम हो जाती है. किसान विभाग की इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-2117 पर भी फोन करके बात कर सकेत हैं.

हरियाणा सरकार ने राज्य में देसी कपास का उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. हरियाणा में पिछले सीजन में करीब 15.90 एकड़ में किसानों ने कपास की खेती की थी. इस खरीफ सीजन में सरकार ने 19.25 एकड़ क्षेत्र में कपास की बिजाई का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत सरकार किसानों को प्रति एकड़ देसी कपास की खेती करने पर 3 हजार रुपये का अनुदान दे रही है.

कपास की फसल पर अनुदान का फायदा लेने के लिए किसानों को सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पार्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए सरकार की वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाकर किसान 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पहले यह रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई थी. किसानों की मांग को देखते हुए इस तारीख को सरकार ने बढ़ा दिया है.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने देशी कपास के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत प्रति एकड़ 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि किसानों को दी जायेगी. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने वाले किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा. जिसके लिए 30 जून 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

विभाग का कहना है कि देसी कपास की बिजाई ((Desi cotton cultivation in Haryana) करने से जहां किस्मों की विविधता को बढ़ावा मिलेगा वहीं कीटों से नुकसान होने की संभावना भी कम हो जाती है. किसान विभाग की इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-2117 पर भी फोन करके बात कर सकेत हैं.

हरियाणा सरकार ने राज्य में देसी कपास का उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. हरियाणा में पिछले सीजन में करीब 15.90 एकड़ में किसानों ने कपास की खेती की थी. इस खरीफ सीजन में सरकार ने 19.25 एकड़ क्षेत्र में कपास की बिजाई का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत सरकार किसानों को प्रति एकड़ देसी कपास की खेती करने पर 3 हजार रुपये का अनुदान दे रही है.

कपास की फसल पर अनुदान का फायदा लेने के लिए किसानों को सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पार्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए सरकार की वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाकर किसान 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पहले यह रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई थी. किसानों की मांग को देखते हुए इस तारीख को सरकार ने बढ़ा दिया है.

Last Updated : Jun 21, 2022, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.