गुरुग्राम: दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों को मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले बढते जा रहे है. अब तक देशभर में 134 मामले सामने आए हैं. ताजा मामला हरियाणा के गुरुग्राम से आया है. जहां 26 साल की महिला में कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है.
गुरुग्राम में आया कोरोना का पहला मामला
बता दें कि ये महिला बीते शुक्रवार को मलेशिया से गुरुग्राम लौटी थी. महिला गुरुग्राम के सेक्टर 9a की रहने वाली हैं. ये हरियाणा में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह होने के चलते महिला को पहले गुरुग्राम के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.
![Haryana First positive case of CORONA virus in gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6438367_ghdhddsd.jpg)
पीड़ित महिला मलेशिया से लौटी थी
मलेशिया से लौटी महिला में जब पॉजिटिव केस पाया गया तो महिला को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि महिला के चार परिजनों के भी सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट के लिए भेजे थे, जिनके रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया.
![Haryana First positive case of CORONA virus in gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6438367_kgjsljals.jpg)
ये भी जानें- CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड
गुरुग्राम की रहने वाली युवती ने खुद विभाग को लक्षण होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद युवती के सैम्पल लेकर उसे घर पर ही निगरानी में रखा गया था. पुणे के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ विरोलोजी से टेस्ट की पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी परिवार के लोगों समेत 70 रिश्तेदारों और मिलने वालों के भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. परिवार के लोगों समेत 70 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. हालांकि इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले है.