झज्जर: पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में हरियाणा समेत देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. हरियाणा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन डेन्टल एसोसिएशन से जुड़े डाक्टर्स 24 घंटे की हड़ताल पर हैं.
हरियाणा में भी हड़ताल का असर
बहादुरगढ़ में भी हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. नागरिक अस्पताल के डॉक्टर्स भी इस हड़ताल में शामिल है. यहां भी सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
हड़ताल से मरीज परेशान
डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर खासा असर देखने को मिल रहा है. पहले से ही डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहे अस्पतालों में उपचार ना मिलने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया है लेकिन ओपीडी सेवाएं बंद हैं.