चंडीगढ़: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड केसों की बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को 1391 नए कोरोना केस मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 61,987 पहुंच गई है.
शनिवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज फरीदाबाद में 158, करनाल 140, गुरुग्राम 124, रेवाड़ी 110, अंबाला 98, पंचकूला 96 केस मिले हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 10,606 है.
शनिवार को प्रदेश में 1001 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवर मरीजों की संख्या 50,711 हो गई है. शनिवार को रिकवर होने वाले मरीजों में 169 गुरुग्राम, 122 फरीदाबाद, 109 अंबाला, 96 यमुनानगर से हैं.
कोरोना से प्रदेश में अब तक 670 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से शनिवार को 9 की मौत हुई. शनिवार को मरने वालों में 2 करनाल, 2 पंचकूला, 2 भिवानी, 2 यमुनानगर और 1 गुरुग्राम से हैं.
बता दें कि प्रदेश में अब तक 11 लाख 3 हजार 832 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 10 लाख 35 हजार 131 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 6 हजार 714 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं, प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 34 दिन हो गया है. रिकवरी रेट में गिरावट आई है. प्रदेश का रिकवरी रेट इस समय 81.81 प्रतिशत है. 178 मरीज ऑक्सीजन और 36 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढे़ं- राष्ट्रपति ने हरियाणा के इन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित