चंडीगढ़: हरियाणा में रविवार को कोरोना के 18 नए मामले मामने आए है. इसी के साथ हरियाणा में अब एक्टिव केसों की संख्या 144 हो गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 2 लोगों की मौत हुई है.
आज फरीदाबाद से 9, अंबाला से 4. भिवानी से 1 और गुरुग्राम से 4 कोरोना के मरीज सामने आए हैं. वहीं आज फरीदाबाद के 4 मरीज कोरोना से ठीक हुए. फरीदाबाद में अब कुल एक्टिव केसों की संक्या 22 हो गई है.
नूंह में शनिवार को 4 कोरोना मरीज ठीक हुए. अब नूंह में कोरोना के एक्टिव केस 49 बचे हैं. बता दें कि सरकार ने सरकार ने गुड़गांव में भर्ती रहे इटली के 14 नागरिकों का आंकड़ा राज्य में जोड़ा है. अब तक हरियाणा में कुल 250 संक्रमित पाए गए. इनमें से 104 ठीक हुए हैं.
पलवल में 17 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा सोनीपत में 6, पानीपत में 1 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. हरियाणा के 6 जिलों में अब कोरोना का एक भी केस नहीं है. चरखी दादरी, फतेहाबाद, करनाल, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर में जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का फायदा: पानीपत के क्राइम में 50 फीसदी की गिरावट