चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में 755 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 662 मरीज ठीक भी हुए हैं.
बुधवार को 755 नए मरीज मिले
बुधवार को प्रदेश में 755 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33 हजार 631 हो गया है. जिनमें से 26 हजार 420 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 798 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में मिले हैं. बुधवार को फरीदाबाद में 198, इसके बाद गुरुग्राम में 91 मरीज मिले हैं.
बुधवार को रिकवर हुए 662 मरीज
बुधवार को हरियाणा में बड़ी संख्या में मरीज रिकवर भी हुए हैं. बुधवार को प्रदेश में 662 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं बुधवार तक प्रदेश में 26 हजार 420 मरीज ठीक हुए हैं. बुधवार को सबसे ज्यादा 165 फरीदाबाद, 92 गुरुग्राम, 66 सोनीपत, 54 अंबाला, 44 पानीपत, 38 महेंद्रगढ़, 29 रोहतक, 37 रेवाड़ी, 24 जींद में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर 78.56 प्रतिशत हो गई है.
अब तक 413 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 413 हो गई है. जिनमें 7 लोगों की मौत बुधवार को हुई है. बुधवार को 2-2 मौत फरीदाबाद-पानीपत में और 1-1 मरीज की मौत गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत में हुई है. वहीं प्रदेश में 147 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 129 ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं.
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 5 लाख 82 हजार 639 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 5 लाख 43 हजार 201 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 807 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट भी बढ़कर 24 दिन हो गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में खुद को फिट रखने के लिए लोगों ने ढूंढा नया तरीका, देखिए ये रिपोर्ट