चंडीगढ़: हरियाणा में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. शनिवार दोपहर तक प्रदेश में 184 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3781 पहुंच गई है. इसमें से 1215 ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिसके बाद एक्टिव केस 2542 बचे हैं.
184 नए कोरोना संक्रमित मिले
शनिवार को दोपहर तक राज्य में 184 नए केस मिले हैं. जिनमें से सोनीपत से सबसे ज्यादा 81 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम से 76, पलवल से 11, पानीपत व हिसार से 4-4, जींद व फतेहाबाद से 3-3, अंबाला व यमुनानगर से 1-1 नए केस मिले हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो शनिवार को 6 मरीज ठीक हो कर घर गए.
22 मरीज वेंटिलेटर पर
राज्य में अभी तक 1 लाख 39 हजार 566 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 30 हजार 501 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 5284 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट गिरकर 32.13 प्रतिशत हो गया है. अगर मौतों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत हरियाणा में हुई है. राज्य में 22 मरीज वेंटिलेटर और 10 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट हैं.
3781 पहुंचे कुल कोरोना संक्रमित
राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3781 पर पहुंच गया है. इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 1639, फरीदाबाद में 581, सोनीपत में 342, झज्जर में 107, रोहतक में 114, पलवल में 111, नूंह में 85, करनाल में 81, हिसार में 82, नारनौल में 77, अंबाला में 77, पानीपत में 71, भिवानी में 57, सिरसा में 50, कुरुक्षेत्र में 49, रेवाड़ी में 45, जींद से 38, चरखी-दादरी में 35, कैथल में 34, फतेहाबाद में 33, पंचकूला में 28 तथा यमुनानगर में 10 संक्रमित मरीज हैं. इनमें अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरक भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा: सोनाली फोगाट खिलाफ कर्मचारियों का हल्ला बोल