चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. शुक्रवार दोपहर तक प्रदेश में 223 नए कोरोना मरीजों पुष्टि हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 80 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15,732 हो गया है.
शुक्रवार को मिले 223 नए मरीज
शुक्रवार को प्रदेश में 223 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4407 हो गया है. शुक्रवार को गुरुग्राम से मिले 80 कोरोना मरीजों के अलावा सोनीपत से 46, रेवाड़ी से 38, रोहतक से 15, पानीपत से 14, सिरसा से 7, चरखी दादरी से 6, नूंह से 4 और जींद 1 कोरोना मरीज मिला है.
वहीं प्रदेश में 55 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब तक हरियाणा से 11074 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. आज डिस्चार्ज हुए मरीजों में 18 रेवाड़ी, 10 पानीपत, 9 यमुनानगर, 7 पलवल, 5 नूंह और 3 जींद के निवासी हैं.
प्रदेश में शुक्रवार दोपहर तक 251 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें 11 लोगों की मौत गुरुवार को हुई है. जिनमें चार लोगों की मौत गुरुग्राम में, तीन लोगों की मौत फरीदाबाद में, दो लोगों की मौत करनाल में और एक-एक मरीज की मौत हिसार व रोहतक में हुई है. अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा मौत गुरुग्राम में 96, फरीदाबाद में 83, सोनीपत में 18, रोहतक-करनाल 8-8, पानीपत-हिसार 7-7 और रेवाड़ी में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 58 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 40 ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़िए: रोहतक PGI में होगा कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का मानव ट्रायल
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 2 लाख 85 हजार 26 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 63 हजार 629 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 665 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 70.39% हो गया है. वहीं अब डबलिंग रेट 17 दिन हो गया है.