चंडीगढ़: हरियाणा में बुधवार को 29 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें सोनीपत से 8, फरीदाबाद से 7, गुरुग्राम से 6, कुरुक्षेत्र से 4, पानीपत से 2, जींद और झज्जर से 1-1 नया मरीज मिला है. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 993 पहुंच गई है. जिसमें से 648 ठीक हो चुके हैं. 331 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.
21 मरीज संक्रमित ठीक हुए
हरियाणा में तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. बुधवार को 21 मरीज ठीक हुए हैं. गुरुग्राम के 17 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा झज्जर के 2, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र के 1-1 मरीज ठीक हुआ है. गुरुग्राम में कुल संक्रमितों की संख्या 226 है. 131 लोगों का इलाज किया जा चुका है. एक्टिव केस 95 हैं.
65 फीसदी की रिकवरी रेट
एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ तेजी से मरीज कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं. हरियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा है. यहां 65.26 प्रतिशत की दर से मरीज ठीक हो रहे हैं.
हरियाणा में अभी तक 85,347 के भेजे जा चुके हैं सैंपल
हरियाणा में अभी तक 85, 347 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 4608 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी. 993 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके बापूधाम इलाके में लोगों ने किया हंगामा