चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. ये बैठक सुबह 11 बजे से हरियाणा सचिवालय में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में बजट सत्र की तारीखों का ऐलान हो सकता है.
उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में बजट सत्र 25 या 26 फरवरी से शुरू हो सकता है. साथ ही इस मीटिंग में 13 एजेंडे रखे जा सकते हैं. इनमें सरकार 27 हजार से ज्यादा एमटी की क्षमता के 16 गोदाम बनाने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए हैफेड को नाबार्ड से 113 करोड़ रुपए के लोन पर सरकार की गारंटी देने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. एनसीआर में ऑटो को मोटर वाहन टैक्स में छूट की संभावना है. इसके अलावा सरकार अन्य प्रस्ताव भी रख सकती है.
ये फैसले ले सकती है कैबिनेट
आंदोलन और विरोध प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वालों की पहचान करके उनसे वसूली का कानून बनेगा ऐसा भी माना जा रहा है. हालांकि इस पर मंत्रिमंडल में चर्चा होगी और सहमति के बाद फैसला लिया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी उस नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से कराएगी. इसके अलावा हरियाणा इंजीनियर सेवा श्रेणी-2,लोक निर्माण विभाग (सिंचाई शाखा) नियम 1970 में संशोधन पर मुहर लग सकती है. नारनौल नगर परिषद की 48 बीघा जमीन को गृह विभाग में स्थानांतरित करने का भी फैसला हो सकता है.
ओलंपिक खेलों में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख की राशि के अग्रिम भुगतान के लिए अधिसूचना जारी करवाने पर मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है. इसके अलावा कैबिनेट में कई अधिकारियों-कर्मचारियों को रीइंप्लॉयमेंट देने का भी फैसला हो सकती है.
ये भी पढ़ें- डीआईजी अशोक कुमार सस्पेंड, गृह मंत्री अनिल विज के भाई के साथ हुआ था विवाद