चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होने जा रहा है. लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक खबर आई है कि हरियाणा का बजट आगामी 10 मार्च को विधानसभा में पेश हो सकता है. जबकि बजट सत्र 16 मार्च तक चलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि आखिरी फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ही होगा.
केंद्र के बजट के बाद हरियाणा के लोगों को प्रदेश सरकार के बजट का इंतजार है. लोगों को उम्मीद है कि इस बार सरकार किसानों समेत विभिन्न वर्ग के लोगों को कुछ राहत जरूर देगी. लिहाजा 5 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र में 10 मार्च को प्रदेश का बजट पेश हो सकता है.
माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च तक चलेगा. हालांकि पूरा सत्र कितने दिन चलेगा. इसका फैसला 5 मार्च को होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा होगी पेपरलेस! ई-विधानसभा को लेकर MoU साइन