ETV Bharat / city

पंजाब के स्पीकर को हरियाणा के स्पीकर का जवाब, 'अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं'

विधानसभा की जगह को लेकर पंजाब के स्पीकर द्वारा दिए गए बयान पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पलटवार किया है. स्पीकर ने कहा कि हम अपना हक मांग रहे हैं. किसी तीसरी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवा लेते हैं.

haryana punjab assembly land issue
haryana punjab assembly land issue
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:50 PM IST

चंडीगढ़: विधानसभा के हिस्से को लेकर हरियाणा और पंजाब में विवाद गहराता जा रहा है. अब हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के स्पीकर के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि दस्तावेजों के आधार पर अपना हक मांग रहे हैं, कोई भीख नहीं मांग रहे. जो हिस्सा अभी मौजूद है उसके आधार पर किसी तीसरी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवा सकते हैं. पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा था कि तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर निर्णय लेंगे, हम उनको दो बार लिख चुके हैं मगर उनका कोई जवाब नहीं आया है.

पंजाब के स्पीकर ने जमीन देने से किया इंकार

दरअसल ये पूरा मामला विधानसभा के हिस्से का है. हरियाणा को विधानसभा का 40 प्रतिशत और पंजाब को 60 प्रतिशत हिस्सा दिया गया था. जिसमें से हरियाणा को अभी तक केवल 28 प्रतिशत हिस्सा ही मिला है और हरियाणा की तरफ से पूरा 40 प्रतिशत हिस्सा दिए जाने की मांग की गई है. वहीं इस मामले पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने फिर बयान दिया है कि हरियाणा को एक इंच भी जगह नहीं देंगे.

सुनिए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का बयान.

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने दिया जवाब

इस पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 40 और 60 के आधार पर जो 40 प्रतिशत हमें मिलना चाहिए था वो अभी तक हमें नही मिला है. जब वो पंजाब के स्पीकर से मिले थे तो उन्होंने कहा था कि दोनों विधानसभा के सचिव एक टेबल पर बैठकर बातचीत कर लेंगे मगर अब उनके इस बयान का क्या कारण है नहीं जानते. उनके हिस्से में जो स्थान है वो बता दें हम अपना बता देंगे, किसी तीसरी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवा लेते हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की ये ख्वाहिश पूरी करेंगे फरीदाबाद के युवा

स्पीकर ने कहा कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने वादा किया कि तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर इस पर निर्णय लेंगे. गुप्ता ने कहा कि आशा है कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक इस समस्या को हल करने के लिए मीटिंग बुलाएंगे. मीटिंग में जो पक्ष हमारा है वो हम रखेंगे और पंजाब अपना हिस्सा रखेगा. उसके पश्चात बदनौर साहब फैसला कर दें, हमें आपत्ति नहीं है.

कैबिनेट मीटिंग में होगा सत्र को लेकर फैसला

वहीं विधानसभा सत्र को लेकर स्पीकर ने कहा कि विधानसभा का सत्र का फैसला कल कैबिनेट की बैठक में होगा. सत्र के दौरान बैठने की व्यवस्था पूरी की है. कोरोना का ध्यान रखते हुए विज़िटर गैलरी और स्पीकर गैलरी को जोड़कर इस सत्र को सफलता से कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि 89 लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया है. अभय चौटाला की तरफ से सीट को लेकर पत्र के सवाल पर स्पीकर ने कहा वो हमारे माननीय सदस्य हैं पार्टी के आधार व उनकी जो जगह बनती होगी वो दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- कूड़ा सिटी बनता जा रहा है स्मार्ट सिटी करनाल, निगम बेपरवाह

चंडीगढ़: विधानसभा के हिस्से को लेकर हरियाणा और पंजाब में विवाद गहराता जा रहा है. अब हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के स्पीकर के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि दस्तावेजों के आधार पर अपना हक मांग रहे हैं, कोई भीख नहीं मांग रहे. जो हिस्सा अभी मौजूद है उसके आधार पर किसी तीसरी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवा सकते हैं. पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा था कि तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर निर्णय लेंगे, हम उनको दो बार लिख चुके हैं मगर उनका कोई जवाब नहीं आया है.

पंजाब के स्पीकर ने जमीन देने से किया इंकार

दरअसल ये पूरा मामला विधानसभा के हिस्से का है. हरियाणा को विधानसभा का 40 प्रतिशत और पंजाब को 60 प्रतिशत हिस्सा दिया गया था. जिसमें से हरियाणा को अभी तक केवल 28 प्रतिशत हिस्सा ही मिला है और हरियाणा की तरफ से पूरा 40 प्रतिशत हिस्सा दिए जाने की मांग की गई है. वहीं इस मामले पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने फिर बयान दिया है कि हरियाणा को एक इंच भी जगह नहीं देंगे.

सुनिए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का बयान.

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने दिया जवाब

इस पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 40 और 60 के आधार पर जो 40 प्रतिशत हमें मिलना चाहिए था वो अभी तक हमें नही मिला है. जब वो पंजाब के स्पीकर से मिले थे तो उन्होंने कहा था कि दोनों विधानसभा के सचिव एक टेबल पर बैठकर बातचीत कर लेंगे मगर अब उनके इस बयान का क्या कारण है नहीं जानते. उनके हिस्से में जो स्थान है वो बता दें हम अपना बता देंगे, किसी तीसरी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवा लेते हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की ये ख्वाहिश पूरी करेंगे फरीदाबाद के युवा

स्पीकर ने कहा कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने वादा किया कि तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर इस पर निर्णय लेंगे. गुप्ता ने कहा कि आशा है कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक इस समस्या को हल करने के लिए मीटिंग बुलाएंगे. मीटिंग में जो पक्ष हमारा है वो हम रखेंगे और पंजाब अपना हिस्सा रखेगा. उसके पश्चात बदनौर साहब फैसला कर दें, हमें आपत्ति नहीं है.

कैबिनेट मीटिंग में होगा सत्र को लेकर फैसला

वहीं विधानसभा सत्र को लेकर स्पीकर ने कहा कि विधानसभा का सत्र का फैसला कल कैबिनेट की बैठक में होगा. सत्र के दौरान बैठने की व्यवस्था पूरी की है. कोरोना का ध्यान रखते हुए विज़िटर गैलरी और स्पीकर गैलरी को जोड़कर इस सत्र को सफलता से कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि 89 लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया है. अभय चौटाला की तरफ से सीट को लेकर पत्र के सवाल पर स्पीकर ने कहा वो हमारे माननीय सदस्य हैं पार्टी के आधार व उनकी जो जगह बनती होगी वो दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- कूड़ा सिटी बनता जा रहा है स्मार्ट सिटी करनाल, निगम बेपरवाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.