चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana assembly Monsoon Session 2022) 8 अगस्त से शुरू होगा. 8 अगस्त को 2 बजे से सत्र की शुरूआत होगी. इसी को लेकर मंगलवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक हुई. इस बैठक में सत्र की अवधि को लेकर चर्चा हुई. बीएसी की बैठक में तय हुआ कि मानसून सत्र 3 दिनों का रहेगा.
बीएसी की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 8 से 10 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा. अंतिम 2 दिन सुबह 11 से शाम 6 बजे तक चलेगी सदन की कार्यवाही होगी. हुड्डा ने कहा हमने सत्र की अवधि कम से कम एक हफ्ता रखने की मांग की थी. मेरा कहना था बहुत मुद्दे हैं. सबको मौका मिलना चाहिए. बीएसी की बैठक के साथ-साथ सर्वदलीय बैठक भी हुई. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि 8 अगस्त को 11:30 बजे ई- विधानसभा को लेकर मॉक ड्रिल होगी. इसी संबंध में ये सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी.
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस संबंध में मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Congress Legislature Party meeting) हुई. बैठक में कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मंथन किया. विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस सत्र में भी हम कानून व्यवस्था के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आएंगे.