ETV Bharat / city

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: चंडीगढ़ पार्टी ऑफिस में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान, हरियाणा के 195 डेलिगेट्स करेंगे वोटिंग - Voting in Chandigarh for Congress President

कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के लिए आज मतदान हो रहा है. चंडीगढ़ के पार्टी कार्यालय में हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रतिनिधि अपना वोट करेंगे. मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे का निर्धारित किया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चंडीगढ़ में वोटिंग
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चंडीगढ़ में वोटिंग
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 12:45 PM IST

चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रधान पद के लिए आज मतदान होना है. हरियाणा और चंडीगढ़ के कांग्रेस डेलिगेट्स अध्यक्ष पद के लिए चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में बने बूथ पर मतदान (Voting in Chandigarh for Congress President) करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. हरियाणा के 195 और चंडीगढ़ के 37 डेलिगेट्स इस चुनाव में मतदान करेंगे. मतों की गणना 19 अक्टूबर को होगी.

हरियाणा पीसीसी के 195 डेलिगेट्स (Haryana PCC Delegates) की सूची एक अक्टूबर को जारी की गई थी. इस लिस्ट में हरियाणा के बड़े नेताओं को खुश करने की कोशिश की गई. पार्टी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में उन सभी 195 नेताओं के नाम शामिल हैं जो कांग्रेश अध्यक्ष चुनाव में मतदान करेंगे. डेलिगेट्स को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विरोध भी जताया था. सुरजेवाला ने कहा था कि डेलिगेट्स की लिस्ट में ज्यादातर लोग भूपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर उम्मीदवार हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी मजबूत मानी जा रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चंडीगढ़ में वोटिंग
मतदान करते हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा.

हरियाणा कांग्रेस रिटर्निंग ऑफिसर एपी सेठी, हरपाल ठाकुर और विपिन नेगी एपीआरओ बनाये गये हैं. चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता खिलाड़ी लाल बैरवा रिटर्निग ऑफिसर, कमल कांत पीआरओ हैं तो वही पंजाब कांग्रेस के रिटर्निंग ऑफिसर जतिंदर कोच्चर, पीआरओ संजय निरुपम हैं. प्रमुख तौर पर नेता प्रतिपक्ष हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा पार्टी कार्यालय में अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. पूर्व रेल मंत्री के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल भी वोट करेंगे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पंजाब कांग्रेस कार्यालय में वोट देंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चंडीगढ़ में वोटिंग
मतदान करने जाते कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए मतदान आज, खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला

पूरे देश में करीब 9300 से अधिक प्रतिनिधि नए अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान करेंगे. वोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली में वोट डालेंगे जबकि राहुल गांधी कर्नाटक में अपना वोट करेंगे. वोट प्रक्रिया सीक्रेट बैलेट के जरिये होगी. कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के मुताबिक अलग अलग राज्यों में वोटिंग के लिए 36 मदतान केंद्र और 67 बनाये गये हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चंडीगढ़ में वोटिंग
मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं उम्मीदवार.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 24 साल बाद वोटिंग हो रही है. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में केवल 6 बार ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. आखिरी बार 2000 में सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच चुनाव हुआ था. इस चुनाव में सोनिया गांधी को जीत मिली थीं. 2000 के बाद से अब 22 साल बाद अध्यक्ष के लिए मतदान हो रहा है. 24 साल में पहली बार है जब गांधी परिवार का कोई सदस्य अध्यक्ष चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पीसीसी के 195 डेलिगेट्स के नाम की सूची जारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में डालेंगे वोट

चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रधान पद के लिए आज मतदान होना है. हरियाणा और चंडीगढ़ के कांग्रेस डेलिगेट्स अध्यक्ष पद के लिए चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में बने बूथ पर मतदान (Voting in Chandigarh for Congress President) करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. हरियाणा के 195 और चंडीगढ़ के 37 डेलिगेट्स इस चुनाव में मतदान करेंगे. मतों की गणना 19 अक्टूबर को होगी.

हरियाणा पीसीसी के 195 डेलिगेट्स (Haryana PCC Delegates) की सूची एक अक्टूबर को जारी की गई थी. इस लिस्ट में हरियाणा के बड़े नेताओं को खुश करने की कोशिश की गई. पार्टी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में उन सभी 195 नेताओं के नाम शामिल हैं जो कांग्रेश अध्यक्ष चुनाव में मतदान करेंगे. डेलिगेट्स को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विरोध भी जताया था. सुरजेवाला ने कहा था कि डेलिगेट्स की लिस्ट में ज्यादातर लोग भूपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर उम्मीदवार हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी मजबूत मानी जा रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चंडीगढ़ में वोटिंग
मतदान करते हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा.

हरियाणा कांग्रेस रिटर्निंग ऑफिसर एपी सेठी, हरपाल ठाकुर और विपिन नेगी एपीआरओ बनाये गये हैं. चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता खिलाड़ी लाल बैरवा रिटर्निग ऑफिसर, कमल कांत पीआरओ हैं तो वही पंजाब कांग्रेस के रिटर्निंग ऑफिसर जतिंदर कोच्चर, पीआरओ संजय निरुपम हैं. प्रमुख तौर पर नेता प्रतिपक्ष हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा पार्टी कार्यालय में अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. पूर्व रेल मंत्री के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल भी वोट करेंगे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पंजाब कांग्रेस कार्यालय में वोट देंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चंडीगढ़ में वोटिंग
मतदान करने जाते कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए मतदान आज, खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला

पूरे देश में करीब 9300 से अधिक प्रतिनिधि नए अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान करेंगे. वोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली में वोट डालेंगे जबकि राहुल गांधी कर्नाटक में अपना वोट करेंगे. वोट प्रक्रिया सीक्रेट बैलेट के जरिये होगी. कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के मुताबिक अलग अलग राज्यों में वोटिंग के लिए 36 मदतान केंद्र और 67 बनाये गये हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चंडीगढ़ में वोटिंग
मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं उम्मीदवार.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 24 साल बाद वोटिंग हो रही है. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में केवल 6 बार ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. आखिरी बार 2000 में सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच चुनाव हुआ था. इस चुनाव में सोनिया गांधी को जीत मिली थीं. 2000 के बाद से अब 22 साल बाद अध्यक्ष के लिए मतदान हो रहा है. 24 साल में पहली बार है जब गांधी परिवार का कोई सदस्य अध्यक्ष चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पीसीसी के 195 डेलिगेट्स के नाम की सूची जारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में डालेंगे वोट

Last Updated : Oct 17, 2022, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.