चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए प्रेस गैलरी सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में रहेगी. सभी मीडिया कर्मी वहीं से मानसून सत्र को कवर करेंगे. पहले की तरह सदन से कवेरज नहीं होगी. विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में योजना बनाई.
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने पत्रकारों से हुई बातचीत के आधार पर मीडिया गैलरी विधानसभा परिसर से बाहर बनाने का सुझाव दिया. कोविड 19 के प्रकोप के बीच हो रहे मानसून सत्र में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. विधान सभा में प्रवेश के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. बैठक में सुझाव आया कि सत्र की कवरेज करने वाले प्रत्येक मीडिया कर्मी को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए बाध्य करना ठीक नहीं है. इसलिए यह रास्ता निकाला गया कि मीडिया गैलरी विधानसभा परिसर से बाहर स्थापित की जाए. अधिकारियों ने सुझाव दिया कि इसके लिए हरियाणा निवास उपयुक्त जगह रहेगी. हरियाणा निवास के दोनों सभागार इस प्रयोजन के लिए बुक करवाये जाएंगे. इस स्थान को सत्रावधि तक विधान सभा परिसर घोषित किया जाएगा. एक सभागार प्रिंट मीडिया के लिए तथा दूसरा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए निर्धारित होगा.
कवरेज के लिए अहम निर्देश
- सत्र के दौरान मीडिया गैलरी में उपलब्ध करवाई जाने वाली प्रत्येक सामग्री हरियाणा निवास में ही उपलब्ध होगी.
- इसके साथ ही मीडिया कर्मियों को सभी विजुअल उपलब्ध करवाने के लिए यहां बड़ी स्क्रीन भी लगाई जायेगी.
- सत्र का प्रत्येक दृश्य मीडिया कर्मियों तक पहुंचाने के लिए तीन विशेष कैमरे सदन में लगाए जाएंगे.
- पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी हरियाणा निवास में होगी.
- इलेक्ट्रोनिक मीडिया के संवाददाताओं को विधानसभा भवन के बाहर लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा.
- यह भी तय हुआ कि प्रत्येक मीडिया संस्थान की सीट मीडिया गैलरी में निर्धारित होगी.
तीन स्थानों पर होगा विधायकों का भोजन
सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए विधायकों का भोजन तीन स्थानों पर होगा. यह भोजन पैक्ड होगा तथा पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुसार तैयार करवाया जाएगा. विधानसभा सत्र के दौरान या इसके बाद कोई भी सदस्य मीडिया से बात करना चाहेगा तो वह हरियाणा निवास पहुंच कर ही अपनी बात रखेगा. इसके लिए विधायकों को विशेष रूप से सूचित किया जाएगा.
विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विधान सत्र में जन सरोकारों से जुड़े विषयों पर काम किया जाता है. इसलिए इनकी पहुंच जनता तक अनिवार्य है. इस बार जनता की ओर से दर्शक सत्र में प्रत्यक्ष नहीं पहुंच सकेंगे, इसलिए पूरी जानकारी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएगी.