सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में बदमाश बेखौफ होकर लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीती देर रात मलिकपुर गांव के रहने वाले एक बैंक मित्र से स्कॉर्पियो कार में सवार बदमाशों ने करीब सवा दो लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे (looted Bank Mitra In Sonipat) डाला. मामले की सूचना मिलने के बाद मुरथल थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
पीड़ित मोनू ने बताया कि वह ताजपुर गांव में आठ साल से इनवर्टर-बैटरी की दुकान चलाते हैं. इसके साथ वह दुकान के अंदर ही इंडियन बैंक की शाखा के बैंक मित्र का काम करते हैं. वह ग्राहकों के खाते खोलने से लेकर लेन-देन तक का काम करते हैं. वह उनके पास जमा कराई राशि को एक दिन बाद बैंक में जमा करा देते हैं.
मोनू ने पुलिस को बताया कि वह रात नौ बजे अपनी दुकान बंद कर बैग में करीब सवा दो लाख रुपये की नकदी लेकर घर जा रहे थे. जब वह गांव ताजपुर-मलिकपुर के बीच पहुंचे तो इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी उसके पास से गुजरी. करीब 100 मीटर आगे जाकर चालक गाड़ी को वापस लेकर आया और उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया. उसके बाद गाड़ी से दो युवक उतर कर आए तो उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया. इसके बाद उससे मारपीट कर उसका नकदी से भरा बैग छीन ले (Loot In Sonipat) गए.
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह ने बताया कि हमें मोनू नाम के एक शख्स ने शिकायत दी है कि वह गांव मलिकपुर का रहने वाला है. उसके साथ स्कॉर्पियो कार में सवार युवकों ने लूट की वारदात (Loot In Soniapt) को अंजाम दिया है. मोनू से करीब सवा दो लाख रुपये की लूट हुई है. इस पूरे मामले में हमने उसकी शिकायत पर लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. मोनू से करीब सवा दो लाख रुपए लूट लिए गए हैं