ETV Bharat / city

हवा में उड़े स्वच्छता अभियान के दावे, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 4 शहरों का नाम - प्रदूषण

एयर विजुअल व ग्रीनपीस की रिपोर्ट में सबसे भारत के 22 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं. इनमें से 4 शहर हरियाणा के हैं.

भारत के 22 प्रदूषित शहरों में चार हरियाणा के
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 10:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सबसे प्रदूषित शहरों में गुरुग्राम टॉप पर है. एयर विजुअल और ग्रीनपीस की रिपोर्ट में यहां की हवा काफी खराब बताया गया है. दिवाली और फसलों की कटाई के समय तो हालात एयर इमरजेंसी जैसे हो जाते हैं. इनमें से निकलने वाले धुएं लोगों की जान पर आफत बन जाते हैं.

भारत के 22 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित

भारत के सबसे प्रदूषित शहर

undefined
  • प्रदूषित शहरों में गुड़गांव सबसे टॉप पर है
  • गाजियाबाद दूसरे नंबर पर
  • फरीदाबाद प्रदूषित शहरों में चौथे नंबर पर है
  • नोएडा प्रदूषित शहरों में छठे नंबर पर है
  • पटना प्रदूषित शहरों में 7वें नंबर पर है
  • लखनऊ प्रदूषित शहरों में 9वें नंबर पर है
  • हरियाणा का जींद प्रदूषित शहरों में 20वें नंबर पर है
    polluted cities
    भारत के 22 प्रदूषित शहरों में चार हरियाणा के

सारे दावे हवा हुए
सरकार इधर कुछ सालों से पर्यावरण के मुद्दे को सबसे ऊपर रखने का दावा करती हैं. स्वच्छता अभियान के तहत शहरों को साफ करने का भी दावा करती है. लेकिन प्रदूषण की ये रिपोर्ट सारे दावों की पोल खोलती है.

चंडीगढ़: हरियाणा के सबसे प्रदूषित शहरों में गुरुग्राम टॉप पर है. एयर विजुअल और ग्रीनपीस की रिपोर्ट में यहां की हवा काफी खराब बताया गया है. दिवाली और फसलों की कटाई के समय तो हालात एयर इमरजेंसी जैसे हो जाते हैं. इनमें से निकलने वाले धुएं लोगों की जान पर आफत बन जाते हैं.

भारत के 22 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित

भारत के सबसे प्रदूषित शहर

undefined
  • प्रदूषित शहरों में गुड़गांव सबसे टॉप पर है
  • गाजियाबाद दूसरे नंबर पर
  • फरीदाबाद प्रदूषित शहरों में चौथे नंबर पर है
  • नोएडा प्रदूषित शहरों में छठे नंबर पर है
  • पटना प्रदूषित शहरों में 7वें नंबर पर है
  • लखनऊ प्रदूषित शहरों में 9वें नंबर पर है
  • हरियाणा का जींद प्रदूषित शहरों में 20वें नंबर पर है
    polluted cities
    भारत के 22 प्रदूषित शहरों में चार हरियाणा के

सारे दावे हवा हुए
सरकार इधर कुछ सालों से पर्यावरण के मुद्दे को सबसे ऊपर रखने का दावा करती हैं. स्वच्छता अभियान के तहत शहरों को साफ करने का भी दावा करती है. लेकिन प्रदूषण की ये रिपोर्ट सारे दावों की पोल खोलती है.



Download link 
6 files 
0603 GURGAON POLLUTION FILE FOOTEGE _1.wmv 
0603 GURGAON POLLUTION 3 .mp4
0603 GURGAON POLLUTION 4 .wmv 
0603 GURGAON POLLUTION 6 .MTS
0603 GURGAON POLLUTION 5 .wmv 
0603 GURGAON POLLUTION 2 .mp4



एंकर
विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुका सायबर सिटी गुरुग्राम इन दिनों फिर एक बार चर्चा में है साइबर सिटी गुरुग्राम सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में अव्वल आया है आई क्यू एएरविजुअल और ग्रीनपीस की रिपोट में खुलासा हुआ है कि पीएम 2,5 औसत स्तर 135,8 माइक्रोग्राम प्रति कयुबिक मीटर दर्ज किया गया है 

वीओ1
साइबर सिटी गुरुग्राम में सबसे ज्यादा प्रदूषण को लेकर अनियमितता बरती जाती है गुरुग्राम की अगर बात करें घटते और बढ़ते प्रदूषण का कारण साइबर सिटी में इमारतों का निर्माण कार्य जिसमें उड़ती डस्ट के चलते इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है साथ ही साथ नगर निगम द्वारा सफाई करमचारी सफाई करने के दौरान बिना पानी छोड़ के झाड़ू लगाते हैं उससे भी प्रदूषण लेवल बढ़ता है 
बाइट अमित खत्री जिला उपायुक्त गुरुग्राम

वीओ2
साइबर सिटी गुरुग्राम में डेवलपमेंट के नाम पर लगातार पेड़ों की कटाई हुई है जिसके चलते प्रदूषण लेवा बढ़ा है और साइबर सिटी गुरुग्राम में वाहनों की बढ़ती तादाद और डीजल के ऑटो लगातार पोलूशन को बढ़ावा दे रहे हैं जिसके चलते साइबर सिटी लगातार प्रदूषण की चपेट में आ रही है आंकड़ों की बात करें पर्यावरण पर काम करने वाली संस्थाएं लगातार बढ़ते पोलूशन को देखते हुए सरकार को भी कई बार आगाह कर चुकी है अगर प्रदूषण इसी तरह बढ़ता रहा तो वक्त दूर नहीं है इंसान का सांस लेना इस आबोहवा में मुश्किल हो जाएगा
बाइट स्थानीय निवासी

वीओ3
दिवाली यह फसलों की कटाई के दौरान कितना पोलूशन होता है कि जो कि इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर देता है इस प्रदूषण की चपेट में बुजुर्ग बच्चे प्रभावित होते हैं लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस पर संबंधित विभागों विभागों को रिमाइंडर बी भेजा जाता है पलूशन जैसी विकराल समस्या साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार पैदा हो रही है हाल ही में अरावली को सीमित करने को लेकर सरकार द्वारा संशोधन बिल आ गया था जिसका लगातार पर्यावरणविद इसका विरोध कर रहे हैं 
बाइट स्थानीय निवासी

वीओ4
अरावली से छेड़छाड़ होती है तो इसका नतीजा काफी भयानक होगा क्योंकि राजस्थान राज्य से आने वाली गर्म हवाएं और धूल को नियंत्रित करता है जिसके चलते एनसीआर का इलाका सेफ रहता है अगर अरावली जैसी पर्वतमाला तो अगर नियंत्रित किया गया तो कहीं ना कहीं एनसीआर को इसका सबसे ज्यादा नुकसान होगा और प्रदूषण लेवल इतना बढ़ जाएगा कि जिस में जीना मुश्किल होगा प्रदूषण को लेवल को नियंत्रण करने के लिए सभी विभागों को तालमेल से काम करना होगा कभी जाकर इस खतरनाक प्रदूषण से निजात मिल सकती 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.