चंडीगढ़: पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आइसोलेशन में हैं. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह को बुधवार देर रात 101 डिग्री बुखार था. टेस्ट में उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वे घर पर ही क्वारंटीन हैं.
मिल्खा सिंह के साथ-साथ उनके पूरे परिवार का भी कोविड टेस्ट करवाया गया था. जिसमें उनके दो नौकर भी संक्रमित पाए गए. उनकी पत्नी निर्मला मिल्खा सिंह, बहू कुदरत और पोते हरजय मिल्खा सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अभी मिल्खा सिंह की हालत स्टेबल है और वे घर पर ही आइसोलेट हैं. बता दें कि 91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने पिछले दिनों लोगों से अपील की थी कि लॉकडाउन में वह घर में रहें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में है और इसी सप्ताह लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: शुरू होने से पहले ही मामूली बारिश में डूबा कोविड अस्पताल, 4 दिन पहले सीएम ने किया था उद्घाटन