ETV Bharat / city

'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह हुए कोरोना‌ पॉजिटिव, खुद को घर में किया आइसोलेट - Milkha Singh found Corona positive

पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आइसोलेशन में हैं. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह को बुधवार देर रात 101 डिग्री बुखार था.

Former Indian runner Milkha Singh found Corona positive in chandigarh, isolating herself at home
पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह हुए कोरोना‌ पॉजिटिव, खुद को घर में किया आइसोलेट
author img

By

Published : May 20, 2021, 4:31 PM IST

Updated : May 20, 2021, 5:29 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आइसोलेशन में हैं. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह को बुधवार देर रात 101 डिग्री बुखार था. टेस्ट में उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वे घर पर ही क्वारंटीन हैं.

मिल्खा सिंह के साथ-साथ उनके पूरे परिवार का भी कोविड टेस्ट करवाया गया था. जिसमें उनके दो नौकर भी संक्रमित पाए गए. उनकी पत्नी निर्मला मिल्खा सिंह, बहू कुदरत और पोते हरजय मिल्खा सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अभी मिल्खा सिंह की हालत स्टेबल है और वे घर पर ही आइसोलेट हैं. बता दें कि 91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने पिछले दिनों लोगों से अपील की थी कि लॉकडाउन में वह घर में रहें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में है और इसी सप्ताह लौटेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: शुरू होने से पहले ही मामूली बारिश में डूबा कोविड अस्पताल, 4 दिन पहले सीएम ने किया था उद्घाटन

चंडीगढ़: पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आइसोलेशन में हैं. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह को बुधवार देर रात 101 डिग्री बुखार था. टेस्ट में उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वे घर पर ही क्वारंटीन हैं.

मिल्खा सिंह के साथ-साथ उनके पूरे परिवार का भी कोविड टेस्ट करवाया गया था. जिसमें उनके दो नौकर भी संक्रमित पाए गए. उनकी पत्नी निर्मला मिल्खा सिंह, बहू कुदरत और पोते हरजय मिल्खा सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अभी मिल्खा सिंह की हालत स्टेबल है और वे घर पर ही आइसोलेट हैं. बता दें कि 91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने पिछले दिनों लोगों से अपील की थी कि लॉकडाउन में वह घर में रहें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में है और इसी सप्ताह लौटेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: शुरू होने से पहले ही मामूली बारिश में डूबा कोविड अस्पताल, 4 दिन पहले सीएम ने किया था उद्घाटन

Last Updated : May 20, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.