चंडीगढ़: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद शांता कुमार ने कोरोना को मात दे दी है. शांता कुमार पिछले कुछ दिनों से फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती थे. शनिवार देर शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि आज वो अपने बेटे और बहू के साथ अपने घर वापस आ जाएंगे.
बता दें कि पिछले माह शांता कुमार और उनकी पत्नी संतोष शैलजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद दोनों को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती किया गया. टांडा में रहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनका कुशलक्षेम भी पूछा था.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: खरखौदा में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से डाबर कंपनी की 265 पेटी चोरी
टांडा में उपचार के दौरान उनकी पत्नी का निधन हो गया था. पत्नी के निधन के बाद शांता कुमार काफी टूट गए थे. उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था. जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल मोहाली में शिफ्ट किया गया था. फिलहाल शांता कुमार और उनके परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद किया.