चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला है. चौटाला ने कहा कि इनके मंत्रियों के आपसी विवाद हैं, ये मानकर चलें कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज ही नहींं है. मुझे नहीं लगता ये सरकार पूरे समय चल पाएगी.
ओपी चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. लुटेरों का गिरोह है और लोगों के हित की बजाय प्रदेश को लूटने में लगे हैं. ये तो कोरोना वायरस की आड़ में भी पैसे लूटने में लगे हैं. बता दें कि जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे पूर्व सीएम ओपी चौटाला इस समय पेरोल पर बाहर हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने आगे कहा कि प्रदेश के किसान की बुरी हालत है. पहले प्रकृति ने नुकसान किया, अब सरकार उत्पादन खरीद नहीं रही है. सरकार उत्पादन में कटौती लगा रही है. हमारी सरकार थी तब केंद्र सरकार के इंकार के बावजूद प्रदेश सरकार ने बाजरा खरीदा था. इसके बाद आधे रेट में वो बाजरा केंद्र सरकार को दिया, इससे हमारी सरकार का नुकसान हुआ. सरकार नुकसान सहन कर सकती है लेकिन किसान के लिए संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का झलका दर्द, 'दो दिन से भूखे हैं साहब, हमें घर भिजवा दो'
ओपी चौटाला ने मार्केट सेस लेने के फैसले पर कहा कि इस तरह के सेस लगाना सही नहीं है. किस बात को लेकर चर्चा करें, हर वर्ग को सरकार ने बर्बाद किया है. हमारी सरकार गई तो पैसा छोड़कर गई थी, आज 200 लाख करोड़ का प्रदेश पर कर्जा है. सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है. सरकार की हालत ऐसी है कि ये स्टूडेंट से पैसे मांग रहे हैं जबकि स्टूडेंट देश के भविष्य का निर्माण करता है उसको पैसे दिए जाते हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि आम नागरिक आज महसूस करता है कि चौटाला सरकार सही थी किसान, मजदूर समेत हर वर्ग के हित में काम करती थी. वहीं कोरोना के हालातों पर चौटाला ने कहा कि आज कोरोना के मामले में दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हम बेहतर हैं. लोग सरकार की हिदायतें मान रहें हैं. लोग घरों में है, घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. देखना होगा कि कितनी जल्दी सरकार इसे कंट्रोल कर पाती है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद