चंडीगढ़: शहर के सेक्टर-25 स्थित झुग्गियों में शनिवार दोपहर को अचानक आग लग गई. जिससे वहां के निवासियों में अफरा तफरी मच गई. आग लगने से झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान अभी तक नहीं बताया जा रहा है.
खबर मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया.
दमकल विभाग कर्मियों ने बताया कि आग किन कारणों से लगी इसके बारे में अभी जांच चल रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेक्टर-25 स्थित कॉलोनी के एक झुग्गी में अचानक लग गई.
ये भी पढे़ं- कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार को बताया कन्फ्यूज्ड, पूछे ये चार सवाल
देखते ही देखते आग ने एक और अन्य झुग्गी को अपने चपेट में ले लिया. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि एक झुग्गी में रखे हुए सिलेंडर चूल्हे पर बच्चे कुछ बनाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनसे गैस खुली रह गई और आग लग गई. इसके बाद आग वहां मौजूद अन्य झुग्गियों तक फैल गई.