चंडीगढ़: सोमवार देर रात फर्नीचर मार्केट में शॉप नंबर एक के पीछे खाना बना रहे लेबर के कमरे में अचानक छोटा सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते फर्नीचर मार्केट की शॉप नंबर 1 से 15 नंबर तक सबको अपनी चपेट में ले लिया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना फायर विभाग को दी. वही रिंकू फर्नीचर शॉप के मालिक ने बताया कि शॉप के पीछे लेबर अपने कमरे में खाना बना रहे थे जहां पर किसी कारणवश सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते भीषण आग लग गई.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया जिसके नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. वहीं अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस फर्नीचर मार्केट में कई सालों से मार्च और अप्रैल महीने में ही आग लगती है और ये सिलसिला अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें- शराब उत्पादन की मंजूरी पर बवाल के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पहला इंटरव्यू