ETV Bharat / city

सूरजमुखी की खरीद से किसान खुश, डिप्टी सीएम का किया धन्यवाद - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़

शाहबाद से विधायक रामकरण काला के नेतृत्व में किसानों ने सरकार द्वारा एमएसपी पर सूरजमुखी की फसल का एक-एक दाना खरीदने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है.

Farmers thanked Dushyant Chautala
Farmers thanked Dushyant Chautala
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:18 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार द्वारा फसलों की खरीद समुचित ढंग से किए जाने से प्रदेश का किसान प्रसन्न है. इस बार किसानों की सूरजमुखी की सरकारी खरीद 5 जून 2020 को शुरू हो गई थी और एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदा गया. सही समय पर पारदर्शी तरीके से सूरजमुखी की सरकारी खरीद होने से खुश किसानों ने बुधवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और उनका आभार भी जताया.

शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकरण काला के नेतृत्व में आए किसानों ने कहा कि इस बार हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सूरजमुखी का एक-एक दाना खरीदा है जो कि किसान हित में एक बहुत बड़ा कदम है. सूरजमुखी का उत्पादन मुख्य रूप से कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला और यमुनानगर जिलों में किया जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश के किसानों से सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि फसल विविधीकरण कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने तथा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत सरकार द्वारा राज्य में तिलहन और दलहन की फसलों के अतिरिक्त कम पानी से पकने वाली फसलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार द्वारा फसलों की खरीद समुचित ढंग से किए जाने से प्रदेश का किसान प्रसन्न है. इस बार किसानों की सूरजमुखी की सरकारी खरीद 5 जून 2020 को शुरू हो गई थी और एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदा गया. सही समय पर पारदर्शी तरीके से सूरजमुखी की सरकारी खरीद होने से खुश किसानों ने बुधवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और उनका आभार भी जताया.

शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकरण काला के नेतृत्व में आए किसानों ने कहा कि इस बार हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सूरजमुखी का एक-एक दाना खरीदा है जो कि किसान हित में एक बहुत बड़ा कदम है. सूरजमुखी का उत्पादन मुख्य रूप से कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला और यमुनानगर जिलों में किया जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश के किसानों से सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि फसल विविधीकरण कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने तथा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत सरकार द्वारा राज्य में तिलहन और दलहन की फसलों के अतिरिक्त कम पानी से पकने वाली फसलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.