ETV Bharat / city

हरियाणाः कहीं ऊंट ने खींची कार, कहीं इंसानों ने ट्रैक्टर, देखिए किसान प्रदर्शन की अनोखी तस्वीरें - किसान प्रदर्शन पेट्रोल डीजल

देशभर में किसानों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन(farmers protest) किया. हरियाणा में भी किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कई अनोखी तस्वीरें देखने को मिली.

farmer protest
farmer protest
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:46 PM IST

चंडीगढ़ः संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में किसानों ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन(farmers protest) किया. इस प्रदर्शन में हरियाणा भी शामिल रहा, लेकिन हरियाणा के प्रदर्शन में कई अलग तस्वीरें नजर आई, कहीं प्रदर्शनकारियों ने ऊंट से कार खिंचवाई, कहीं रस्सी से ट्रैक्टर खींचा तो कहीं अर्धनग्न होकर बैलगाड़ी पर बैठ गए और साथ में ले लिया गैस सिलेंडर. ये वो तस्वीरें जो आपको सिर्फ हरियाणा में ही देखने को मिल सकती हैं.

सिरसा जिले में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए किसानों ने अनोखे विरोध का तरीका अपनाया. एक किसान ने अपनी नैनो कार ऊंट के पीछे बांध दी और उससे खिंचवाते हुए प्रदर्शन किया. किसानों ने यहां ना सिर्फ ऊंट से कार को खिंचवाया बल्कि खुद भी कार को रस्सी से बांधकर खींचा.

farmer protest
ऊंट से कार खींचकर ले जाते किसान

दूसरी अनोखी तस्वीर जींद के प्रदर्शन में देखने को मिली. यहां किसानों ने ट्रैक्टर को रस्सी से बांधा और लघु सचिवालय तक खींचकर ले गए. उनके साथ महिलाएं भी थीं जिनके सर पर खाली सिलेंडर रखे हुए थे.

farmer protest
खुद गाड़ी खींचकर ले जाते किसान

ये भी पढ़ेंः Video: पेट्रोल-डीजल के बढ़ेत दाम के खिलाफ किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, ऊंट से खिंचवाई कार

एक और प्रदर्शन की तस्वीर सिरसा से ही देखने को मिली जहां किसान बैलगाड़ी पर अर्धनग्न होकर बैठ गए, उन्होंने साथ में खाली गैस सिलेंडर भी रख लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

farmer protest
बैलगाड़ी पर प्रदर्शन करते किसान

इसके अलावा फतेहाबाद से एक चौंका देने वाली तस्वीर भी सामने आई, जहां एक ट्रैक्टर पर जरनैल सिंह भिंडरावाले के फोटो वाला झंडा दिखाई दिया. जिस पर लिखा था हम किसान हैं आतंकवादी नहीं.

ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद किसान प्रदर्शन: ट्रैक्टर पर लगाया जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर

किसानों ने पूरे देश में 'हॉर्न बजाओ दिवस' मनाकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला. जिसका ऐलान किसान नेता पहले ही कर चुके थे. किसान दिल्ली के बॉर्डर पर 7 महीने से भी ज्यादा वक्त से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. उसी कड़ी में किसानों ने ये प्रदर्शन भी किया.

farmer protest
सर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करती महिला किसान

चंडीगढ़ः संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में किसानों ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन(farmers protest) किया. इस प्रदर्शन में हरियाणा भी शामिल रहा, लेकिन हरियाणा के प्रदर्शन में कई अलग तस्वीरें नजर आई, कहीं प्रदर्शनकारियों ने ऊंट से कार खिंचवाई, कहीं रस्सी से ट्रैक्टर खींचा तो कहीं अर्धनग्न होकर बैलगाड़ी पर बैठ गए और साथ में ले लिया गैस सिलेंडर. ये वो तस्वीरें जो आपको सिर्फ हरियाणा में ही देखने को मिल सकती हैं.

सिरसा जिले में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए किसानों ने अनोखे विरोध का तरीका अपनाया. एक किसान ने अपनी नैनो कार ऊंट के पीछे बांध दी और उससे खिंचवाते हुए प्रदर्शन किया. किसानों ने यहां ना सिर्फ ऊंट से कार को खिंचवाया बल्कि खुद भी कार को रस्सी से बांधकर खींचा.

farmer protest
ऊंट से कार खींचकर ले जाते किसान

दूसरी अनोखी तस्वीर जींद के प्रदर्शन में देखने को मिली. यहां किसानों ने ट्रैक्टर को रस्सी से बांधा और लघु सचिवालय तक खींचकर ले गए. उनके साथ महिलाएं भी थीं जिनके सर पर खाली सिलेंडर रखे हुए थे.

farmer protest
खुद गाड़ी खींचकर ले जाते किसान

ये भी पढ़ेंः Video: पेट्रोल-डीजल के बढ़ेत दाम के खिलाफ किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, ऊंट से खिंचवाई कार

एक और प्रदर्शन की तस्वीर सिरसा से ही देखने को मिली जहां किसान बैलगाड़ी पर अर्धनग्न होकर बैठ गए, उन्होंने साथ में खाली गैस सिलेंडर भी रख लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

farmer protest
बैलगाड़ी पर प्रदर्शन करते किसान

इसके अलावा फतेहाबाद से एक चौंका देने वाली तस्वीर भी सामने आई, जहां एक ट्रैक्टर पर जरनैल सिंह भिंडरावाले के फोटो वाला झंडा दिखाई दिया. जिस पर लिखा था हम किसान हैं आतंकवादी नहीं.

ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद किसान प्रदर्शन: ट्रैक्टर पर लगाया जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर

किसानों ने पूरे देश में 'हॉर्न बजाओ दिवस' मनाकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला. जिसका ऐलान किसान नेता पहले ही कर चुके थे. किसान दिल्ली के बॉर्डर पर 7 महीने से भी ज्यादा वक्त से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. उसी कड़ी में किसानों ने ये प्रदर्शन भी किया.

farmer protest
सर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करती महिला किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.