चंडीगढ़: प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने वॉर रूम मेंं प्रशासक के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें पंचकूला और मोहाली के डीसी भी शामिल थे. इस मौके पर जीएमसीएच के डायरेक्टर प्रिंसिपल व पीजीआई के निदेशक डॉ. जगतराम सहित अन्य चिकित्सक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.
प्रशासक ने एडवाइजर को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बगैर शहर में बाहर से आने वाले लोगों को एंट्री न दी जाए. ऐसा न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
डीजीपी को दिए सख्त आदेश
प्रशासक ने डीजीपी को शहर की सभी सीमओं पर हर आने जाने वाले की सख्ती से जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों को ही एंट्री दी जाए. साथ ही उन्होंने डीजीपी को यह भी आदेश दिए कि बॉर्डर पर एंट्री करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए और लोगों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करवाया जाए.
सेल्फ होम क्वारेंटाइन के प्रापोजल पर करें विचार
उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य सचिव को आदेश देते हुए कहा कि सेल्फ क्वारेंटाइन के बजाए सेल्फ होम क्वारेंटाइन के विषय पर विचार करने को कहा. जिससे बाहरी लोग शहर में खुलेआम न घूम सकें. उन्होंने एडवाइजर मनोज परिदा को भी निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति सेल्फ क्वारेंटाइन के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे प्रशासन द्वारा बनाए इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जाए.
चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 350 के पार जा चुके हैं. जिनमें से 300 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि छह कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार तक तक कुल 6233 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 5830 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 33 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बाहर से आने पर जानकारी छुपाई तो हो सकती है सजा, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन