चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर स्टेट नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव को स्वतंत्र एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल रखते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ. संदीप सक्सेना ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल सहित स्टेट नोडल अधिकारियों की बैठक ली. भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त ने आबकारी और कराधान विभाग के नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शराब की फैक्ट्रियों पर 24 घंटे पूरी निगरानी रखी जाए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 'आप' का नया फॉर्मुला, 3 'सी' को पार करने वाले आवेदक को मिलेगी टिकट
थोक दुकानदरों पर बारीकी से नजर
थोक दुकानदरों और वेंडर्स की दैनिक बिक्री और उनके स्टॉक की भी बारीकि से जांच रखी जाए ताकि चुनाव के दौरान शराब की अवैध बिक्री न हो सके.
10 लाख रुपये से अधिक नगद निकासी पर नजर
उन्होंने कहा कि यदि बैंकों में 10 लाख रुपये से अधिक नगद निकासी होती है तो तुरंत उसकी सूचना आयकर विभाग को दी जाए. इसके अलावा, यदि 1 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन या एक खाते से दूसरे खाते में राशि भेजी जाती है और ऐसा लेनदेन संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना भी आयकर विभाग को तुरंत दी जाए.
एक्शन में जीएसटी विभाग
उन्होंने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए कई प्रकार की वस्तुओं का उपयोग किया जाता है, इसलिए जीएसटी विभाग इस ओर कड़ा संज्ञान ले और वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मार्च पास्ट, फ्लैग आउट करें और ड्रग्स, नकदी व अन्य वस्तुओं की आवाजाही पर पूर्ण निगरानी रखें.
फेक न्यूज पर नजर
उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रचार-प्रसार के दौरान प्रकाशित होने वाली फेक न्यूज पर नजर रखें और इसकी सूचना आयोग को दें. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी स्टेट नोडल अधिकारियों को कहा कि आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना की जाए. संबंधित विभागों द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नियमित रूप से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित किया जाए.