ETV Bharat / city

गुरुग्राम से बंगाल जा रही डबल डेकर बस से टकराया ट्रक, हादसे में 12 यात्री घायल

बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. घटना में 12 लोग घायल हुए हैं और उनमें से चार की हालत गंभीर है.

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 12:47 PM IST

truck accident
truck accident

फिरोजाबाद/ चंडीगढ़ : यूपी के फिरोजाबाद जनपद में गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें शिकोहाबाद के अलावा अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया यह जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर मटसेना थाना क्षेत्र की है. बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़े- आज निकिता तोमर को मिलेगा फास्ट ट्रैक कोर्ट से इंसाफ? यहां देखिए उस दिन क्या हुआ था

सभी यात्री जो इस हादसे में जो घायल हुए हैं वह पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं जो गुड़गांव में रहकर नौकरी इत्यादि करते हैं. यह लोग पश्चिम बंगाल जा रहे थे रास्ते में मटसेना थाना क्षेत्र में इनकी डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

पीड़ित यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही मटसेना थाना के साथ-साथ यूपीडा की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े- हिसार में हत्या के प्रयास के मामले में दोषियों को पांच-पांच वर्ष की कैद

हादसे की जो वजह सामने आ रही उसके बारे में बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. घटना में 12 लोग घायल हुए हैं उनमें से चार की हालत गंभीर है. अन्य की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने उस ट्रक को कब्जे में ले लिया है जिससे यह गाड़ी टकरायी थी.

फिरोजाबाद/ चंडीगढ़ : यूपी के फिरोजाबाद जनपद में गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें शिकोहाबाद के अलावा अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया यह जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर मटसेना थाना क्षेत्र की है. बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़े- आज निकिता तोमर को मिलेगा फास्ट ट्रैक कोर्ट से इंसाफ? यहां देखिए उस दिन क्या हुआ था

सभी यात्री जो इस हादसे में जो घायल हुए हैं वह पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं जो गुड़गांव में रहकर नौकरी इत्यादि करते हैं. यह लोग पश्चिम बंगाल जा रहे थे रास्ते में मटसेना थाना क्षेत्र में इनकी डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

पीड़ित यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही मटसेना थाना के साथ-साथ यूपीडा की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े- हिसार में हत्या के प्रयास के मामले में दोषियों को पांच-पांच वर्ष की कैद

हादसे की जो वजह सामने आ रही उसके बारे में बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. घटना में 12 लोग घायल हुए हैं उनमें से चार की हालत गंभीर है. अन्य की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने उस ट्रक को कब्जे में ले लिया है जिससे यह गाड़ी टकरायी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.