चंडीगढ़/ नई दिल्ली: हरियाणा से अवैध शराब लेकर आ रहे दो तस्करों को पीसीआर ने अलीपुर इलाके में पकड़ा है. आरोपियों के पास से अवैध शराब के 150 क्वार्टर बरामद किए गए हैं. इन्हें अलीपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार देर रात पीसीआर वैन में तैनात हवलदार जगबीर और रमेश जीटी रोड पर गश्त कर रहे थे. वह जब ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंचे तो उन्होंने दो युवकों को एक बाइक पर जाते हुए देखा. जो दोनों युवक उन्हें संदिग्ध लगे.
पुलिस टीम ने उन्हें जांच के लिए रुकने का इशारा किया. लेकिन उन्हें देखते ही बाइक चला रहे शख्स ने इसकी रफ्तार बढ़ाकर फरार होने की कोशिश की. पीसीआर भी तुरंत उनके पीछे लग गई और कुछ दूर जाने के बाद इस बाइक को पकड़ लिया.
150 क्वार्टर अवैध शराब हुई बरामद
बाइक पर सवार युवकों की पहचान कृष्ण और सुनील के रूप में की गई. दोनों खेड़ा कला के रहने वाले हैं. तलाशी में बाइक पर रखे बैग से 150 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद हुए. यह शराब बैग में छुपा कर रखी गई थी.
पीसीआर ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद अलीपुर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. पीसीआर ने अवैध शराब के साथ दोनों युवकों को थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.