चंडीगढ़: प्रदेश में गुरुवार को 404 मरीजों के रिकवर होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. जिसके बाद प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 14,510 हो गया. वीरवार को ठीक होने वाले मरीजों में 150 गुरुग्राम, 138 फरीदाबाद, 25 अंबाला, 18 पलवल, 14 भिवानी, 12 कैथल, 11 नूंह, 9-9 सिरसा-कुरुक्षेत्र, 7 पानीपत, 6 झज्जर और 5 फतेहाबाद के मरीज शामिल थे.
वीरवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में 0.56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वीरवार को प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.91 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.47 दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़िए: कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई
वहीं वीरवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 679 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 19,369 हो गई. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4,570 पार कर गया. वीरवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 182 फरीदाबाद, 151 गुरुग्राम, 85 सोनीपत, 51 भिवानी, 46 रोहतक, 34 अंबाला, 24-24 करनाल-पलवल, 21 पानीपत, 16 झज्जर, 14 सिरसा से सामने आए.