ETV Bharat / city

धमकियों से आहत कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार ने दिया था इस्तीफा, अब लिया वापस, स्पीकर बोले: DGP से दोबारा बात करूंगा - विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने राज्य (Surendra Panwar withdraws his resignation) की बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए मेल भेजकर इस्तीफा भेज दिया था. अब उन्होंने इस्तीफा वापस लेने की बात कही है. वहीं, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि इस पर वह कानूनी राय लेंगे.

Surendra Panwar withdraws his resignation
MLA सुरेंद्र पंवार और विधानसभा अध्यक्ष
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 10:10 PM IST

चंडीगढ़: सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद में कहा कि उन्होंने जो ईमेल के जरिए इस्तीफा भेजा था, वह उन्होंने वापस ले लिया है. सुरक्षा को लेकर विधानसभा स्पीकर से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस (Surendra Panwar withdraws his resignation) लिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने उनको और बाकी सभी विधायकों को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस्तीफे को लेकर कोई भी शर्त नहीं रखी थी, लेकिन जिस तरीके से धमकियां मिल रही थी उससे वे खुद को दबाव में महसूस कर रहे थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सुरेंदर पंवार ने 14 जुलाई को मुझसे कहा था कि वे परिवारिक कारणों से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहते हैं. जिसके बाद उन्होंने मुझे ई-मेल भी किया और व्यक्तिगत तौर पर पत्र भी भेजा. जिसके बाद मैंने इनसे गुजारिश की थी कि एक बार भी आकर मुलाकात कर लें. वहीं, आज जब मिलने आए तो उसके बाद उन्होंने आज अपना इस्तीफा वापस लेने संबंधी पत्र मुझे दिया है, इस पर हम कानूनी राय लेंगे.

वीडियो.

विधानसभा स्पीकर ने कहा कि जो पंवार ने (Congress MLA Surender Panwar resigns) इस्तीफा दिया था उसमें उन्होंने कोई भी शर्त नहीं रखी थी. हालांकि उन्होंने जो इस्तीफा वापस लिया है उसमें इन्होंने परिवारिक सुरक्षा का हवाला दिया है. इस को हमारी ओर से एग्जामिन किया जाएगा. अब इनका इस्तीफा मेरे पास है और इस विषय पर हम कानूनी राय लेने के बाद ही कोई कदम आगे उठाएंगे. इसके साथ ही ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विधायकों को जो धमकियां मिल रही है वह बहुत ही गंभीर विषय है.

उन्होंने कहा कि सरकार को विधायकों की सुरक्षा का कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और विधायकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि उनकी डीजीपी और आला अधिकारियों से विधायकों की सुरक्षा को लेकर बात हुई थी, और जिसके बाद उनकी जानकारी के मुताबिक विधायकों की सुरक्षा में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई थी, लेकिन सिर्फ सुरक्षा में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने से ही काम नहीं होगा.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जो सुरक्षा में कर्मचारी तैनात किए गए हैं वे ड्यूटी पर मौजूद रहे और ड्यूटी को गंभीरता से लें जो जरूरी है. उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों ने मुझे बताया है कि जो सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं वे उतने अलर्ट नहीं हैं जितना उन्हें होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में फिर कल डीजीपी से बात करेंगे और जो जरूरी दिशा निर्देश होंगे वह देंगे.

ये भी पढे़ं- रोहतक की ऑटो मोबाइल कंपनी में ब्लास्ट, 2 मजदूरों की मौत, 2 झुलसे

चंडीगढ़: सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद में कहा कि उन्होंने जो ईमेल के जरिए इस्तीफा भेजा था, वह उन्होंने वापस ले लिया है. सुरक्षा को लेकर विधानसभा स्पीकर से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस (Surendra Panwar withdraws his resignation) लिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने उनको और बाकी सभी विधायकों को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस्तीफे को लेकर कोई भी शर्त नहीं रखी थी, लेकिन जिस तरीके से धमकियां मिल रही थी उससे वे खुद को दबाव में महसूस कर रहे थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सुरेंदर पंवार ने 14 जुलाई को मुझसे कहा था कि वे परिवारिक कारणों से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहते हैं. जिसके बाद उन्होंने मुझे ई-मेल भी किया और व्यक्तिगत तौर पर पत्र भी भेजा. जिसके बाद मैंने इनसे गुजारिश की थी कि एक बार भी आकर मुलाकात कर लें. वहीं, आज जब मिलने आए तो उसके बाद उन्होंने आज अपना इस्तीफा वापस लेने संबंधी पत्र मुझे दिया है, इस पर हम कानूनी राय लेंगे.

वीडियो.

विधानसभा स्पीकर ने कहा कि जो पंवार ने (Congress MLA Surender Panwar resigns) इस्तीफा दिया था उसमें उन्होंने कोई भी शर्त नहीं रखी थी. हालांकि उन्होंने जो इस्तीफा वापस लिया है उसमें इन्होंने परिवारिक सुरक्षा का हवाला दिया है. इस को हमारी ओर से एग्जामिन किया जाएगा. अब इनका इस्तीफा मेरे पास है और इस विषय पर हम कानूनी राय लेने के बाद ही कोई कदम आगे उठाएंगे. इसके साथ ही ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विधायकों को जो धमकियां मिल रही है वह बहुत ही गंभीर विषय है.

उन्होंने कहा कि सरकार को विधायकों की सुरक्षा का कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और विधायकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि उनकी डीजीपी और आला अधिकारियों से विधायकों की सुरक्षा को लेकर बात हुई थी, और जिसके बाद उनकी जानकारी के मुताबिक विधायकों की सुरक्षा में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई थी, लेकिन सिर्फ सुरक्षा में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने से ही काम नहीं होगा.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जो सुरक्षा में कर्मचारी तैनात किए गए हैं वे ड्यूटी पर मौजूद रहे और ड्यूटी को गंभीरता से लें जो जरूरी है. उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों ने मुझे बताया है कि जो सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं वे उतने अलर्ट नहीं हैं जितना उन्हें होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में फिर कल डीजीपी से बात करेंगे और जो जरूरी दिशा निर्देश होंगे वह देंगे.

ये भी पढे़ं- रोहतक की ऑटो मोबाइल कंपनी में ब्लास्ट, 2 मजदूरों की मौत, 2 झुलसे

Last Updated : Jul 18, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.