चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन राज्यपाल अभिभाषण पर संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भाजपा को दिए समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया. बलराज कुंडू ने समर्थन वापसी का ऐलान किया तो इस पर विपक्षी पार्टियों के विधायक भी सरकार पर हमलावर हो गए हैं.
कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बलराज कुंडू ने आंकड़ों सहित घोटाला उजागर किया था और इस मामले में उन्हें जबरदस्त आघात पहुंचा है, यही कारण है कि उन्होंने समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया. किरण चौधरी ने कहा कि कुंडू ने तथ्य पेश किए गए थे उसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी. जो विधायक सरकार को समर्थन दे रहा हो और विधानसभा में उसे यह कह दिया जाए कि हम क्लीन चिट देते हैं, इससे उन्हें आघात पहुंचता ही है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: जाखोली गांव में हुई हत्या के मामले में 12 आरोपियों को उम्रकैद की सजा
राज्यपाल अभिभाषण पर हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से चर्चाओं के दौरान उठाए गए सवालों और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान हुई चर्चा पर पूछे गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने विस्तृत जवाब पेश किया जिसपर किरण चौधरी ने कहा कि कई बिंदुओं पर मुख्यमंत्री ने सदन को संतुष्ट किया मगर ज्यादातर बिंदुओं पर संतुष्ट करने से रह गए.
फिलहाल बलराज कुंडू की तरफ से सदन में हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से उम्मीदों के मुताबिक जवाब न मिलने के चलते समर्थन वापसी के ऐलान पर कांग्रेसी विधायक जहां बलराज कुंडू का समर्थन करते नजर आ रहे हैं वहीं सरकार की तरफ से जांच ना किए जाने पर सरकार को घेरते भी दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर कार्रवाई शुरू, सील होगी प्रॉपर्टी