दिल्ली/चंडीगढ़ : सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात (Manohar Lal meets JP Nadda) की. इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे. इस मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें खास था जेपी नड्डा का दो दिवसीय हरियाणा (JP nadda on Haryana tour) दौरा.
2 और 3 सितंबर को हरियाणा दौरे पर जेपी नड्डा- दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हरियाणा दौरा 2 और 3 सितंबर को होगा. इस दौरान जेपी नड्डा कई अहम बैठकों में शिरकत करने के साथ साथ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
2 सितंबर का कार्यक्रम- हरियाणा दौरे पर जेपी नड्डा शुक्रवार 2 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे अंबाला (JP Nadda Haryana Visit) पहुंचेंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा कैथल की नई अनाज मंडी कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की एक जनसभा को संबोधित (JP Nadda Relly in Kaithal) करेंगे. इसके बाद पंचकूला पहुंचेंगे और शाम करीब 7 बजे बीजेपी कार्यालय में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद रात को 9.40 बजे जेपी नड्डा खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे.
3 सितंबर का कार्यक्रम- पंचकूला में ही शनिवार 3 सितंबर को सुबह 11 बजे जेपी नड्डा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा का हरियाणा सरकार के सभी मंत्रियों से मुलाकात का (JP Nadda Meeting with haryana BJP Leaders) कार्यक्रम है. इसके बाद दोपहर 1 बजे जेपी नड्डा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
हरियाणा में पंचायत चुनाव- गौरतलब है कि हरियाणा में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान एक हफ्ते में हो सकता है. यानि अगर एक हफ्ते में ऐलान होता है तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं. जिसे देखते हुए बीजेपी समेत तमाम दलों ने तैयारियों में जुटी हुई है. खासकर बीजेपी में मैराथन बैठकों का दौर चल रहा है. जिला स्तर की बैठकों में पदाधिकारी पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा काफी अहम माना (JP Nadda on Haryana visit) जा रहा है.
ये भी पढ़ें : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को 2024 तक मिल सकता है कार्यकाल का विस्तार