दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भी राजनीति तेज है. जननायक जनता पार्टी के दिल्ली में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है.
वहीं सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली में जेजेपी के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं. सीएम ने कहा कि मेरी राय में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सत्ता से दूर रखने में जननायक जनता पार्टी का सहयोग लिया जाएगा.
सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में बीजेपी की चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है. अभी 17 विधानसभा सीटें हमारे जिम्मे आई हैं जहां हमारे तमाम नेता प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जजेपी ने भी कहा है कि वह अपनी ताकत से चुनाव लड़ेंगे.
जेजेपी की केंद्रीय नेतृत्व से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई है. हम चाहेंगे कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को अलग करके सत्ता हासिल करें. इसमें जननायक जनता पार्टी का सहयोग रहेगा ऐसा मेरा मानना है.
वहीं बीजेपी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी के पहले सप्ताह तक समय लग ही जाएगा. अभी मंडल और जिला लेवल पर चुनाव चल रहे हैं. ऐसा लगता है कि 15 फरवरी तक हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाना चाहिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान प्रदेशवासियों को लोहड़ी की बधाई भी दी और कहा कि हमारी सरकार की दूसरे टर्म की यह पहली लोहड़ी है. तमाम प्रदेशवासियों को लोहड़ी की बधाई.
ये भी पढ़िए: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : 100 युवाओं संग मिसाल कायम कर रहीं हरियाणा की ऋतु