चंडीगढ़: शराब घोटाले पर एसईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के बीच विवाद की खबरों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई विवाद नहीं है, व्यवस्थाओं को ठीक करना हमारा काम है. सीएम ने कहा कि जो बातें भी सामने आएंगी उनको ठीक करने के लिए जो रास्ते अपनाने पड़ेंगे वे आपनाएंगे.
सीएम ने कहा कि जो रिपोर्ट आई है उसका अध्ययन मुख्य सचिव कर रही हैं और रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई होगी. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान कि राज्य में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन के जितने भी कुकर्म हैं जनता को पता हैं. उस समय की जो भी चीजें हैं उनमें से कई चीजों को हमने ठीक किया है.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस में हिम्मत नहीं थी इसलिए अपने समय में चल रहे गलत कामों के बारे में जानते हुए भी ऐसी चीजों में हाथ नहीं डाला, लेकिन हमारे सामने ऐसी चीजें आएंगी तो हम व्यवस्था को ठीक करने में कोई संकोच नहीं करेंगे.
वहीं आगामी गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने का एलान किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में हुए कुकृत्य सबके सामने हैं, लेकिन बीजेपी की सरकार इन सबको एक-एक कर ठीक कर रही है. जब आज बीजेपी व्यवस्था बदलने की कोशिश कर रही है तो उन्हें इस पर भी ऐतराज है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद ESIC में 13 अगस्त से शुरू की जाएंगी ओपीडी सेवा