दिल्ली: विधानसभा चुनाव को पास देखकर बीजेपी हर वर्ग के लोगों को रिझाने में जुट गई है. पार्टी और सरकार दोनों की कोशिश समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने की है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में राजपूत समाज के लोगों के साथ बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, विधायक श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे.
राजपूतों को दिया सम्मान
बैठक को लेकर राजपूत नेता सूरजपाल ने कहा कि राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने सीएम मनोहर लाल के सामने अपनी मांगें रखी है और उ्न्होंने मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर ने आज जैसे राजपूतों को सम्मान दिया है, आने वाले चुनावों में राजपूत भी अपना हक अदा करेगा.