चंडीगढ़: हरियाणा के कुछ विधायकों को धमकी मिलने के मामले को लेकर सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक (Manohar Lal meeting on MLA security) बुलाई. इस बैठक में गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे. विधायकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में विधायकों को धमकी मिलने के मामले की विस्तृत जानकारी लेने के बाद पुलिस अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई करने और किसी भी तरह की ढिलाई ना बरतने के कड़े निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारी प्रदेश के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस मामले को जल्द से जल्द हल कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएं.
सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इस मामले में लगातार छानबीन जारी है और जांच में काफी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है. पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करवाया कि जल्द पूरे मामले का पटाक्षेप किया जाएगा. विधायकों को मिल रही धमकियों का मामला पहले ही स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है. स्पेशल टास्क फोर्स इस पर काम कर रही है. एसटीएफ को काफी हद तक इसमें सफलता भी मिल चुकी है.
कानून व्यवस्था और विधायकों को मिल रही धमकियों (Threats to MLAs in Haryana) समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने भी बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे. इस ज्ञापन में खास तौर पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल के सामने कांग्रेस ने अपनी बात रखी.
कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के सामने विधायकों को लगातार मिल रही धमकियों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब प्रदेश में विधायक ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं तो आम आदमी का क्या होगा. हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि राज्य और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार है ऐसे में विधायकों को मिल रही धमकियों के मामले में सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
हरियाणा में कई विधायकों को जान से मारने और रंगदारी मांगने की धमकी मिल चुकी है. इनमें से कुछ विधायकों को विदेशी फोन नंबर से धमकी दी गई है. धमकी देने वाले खुद को कुख्यात गैंगस्टर बता रहे हैं. जिन विधायकों को धमकी मिल रही है उनमें बीजेपी के विधायक भी शामिल हैं. साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान, सफीदों से कांग्रेस के विधायक सुभाष गांगोली और सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.