चंडीगढ़: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी निरंतर भी अपना अहम योगदान दे रही है. जेजेपी पार्टी ने कोरोना राहत कोष के लिए एकत्रित किए 6.40 लाख रुपये मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा कराए. राज्य मंत्री अनूप धानक और जेजेपी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर करीब 6.40 लाख रुपये की राशि के अलग-अलग 10 चेक सीएम मनोहर लाल को भेंट किए.
इस दौरान जेजेपी पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विश्वास दिलाया कि इस संकट की घड़ी में पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से सरकार के साथ खड़े हैं. राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि आज कोरोना महामारी से राहत के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से दान देने के लिए पार्टी से जुड़े लोग आगे आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में दान देने वालों में हिसार निवासी आईआरएस नत्थू राम द्वारा 1,01,000 रुपये, उकलाना मंडी के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंगला द्वारा 51,100 रूपये और संत कबीर शिक्षा समिति, धानक समाज, हिसार द्वारा 1,00,000 रूपये का विशेष योगदान रहा है. वहीं सोनीपत से सतगुरू कबीर समाज कल्याण समिति द्वारा 1,01,000 रूपये दान के लिए दिए गए हैं.
वहीं शाहाबाद में जेजेपी विधायक रामकरण काला के प्रयासों से क्षेत्र से जुड़े कई लोग इस नेक काम के लिए आगे आए हैं. इनमें शाहबाद निवासी डिन्की ने 31,000 रूपये, गणपति फिलिंग स्टेशन, शाहाबाद द्वारा 51,000 रूपये, माता रुक्मणी राय आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शाहाबाद द्वारा 51,000 रूपये, आर्य कन्या महाविद्यालय, शाहाबाद द्वारा 25,000 रूपये, रोटरी क्लब, शाहबाद द्वारा 1,02,500 रूपये और आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा 25,000 रूपये कोरोना राहत में दिए.
ये भी पढ़ेंः- एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि जेजेपी पार्टी को कोरोना राहत के लिए मिले 6.40 लाख रूपये “मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष’ में दे दिए गए हैं.साथ ही शाहाबाद में जेजेपी विधायक रामकरण काला के प्रयासों से क्षेत्र से जुड़े कई लोग इस नेक काम के लिए आगे आए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा के दौर में हम सभी को आगे आना चाहिए.