चंडीगढ़: शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को चंडीगढ़ में रिकॅार्ड 145 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2776 तक पहुंच चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1270 है.
शनिवार को 45 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1471 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना की वजह से शहर में अभी तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 24693 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 21764 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 66 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 87 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
हरियाणा में कोरोना वायरस की स्थिति
हरियाणा में शनिवार को 1161 नए कोरोना केस मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53290 हो गई. राहत की बात ये है कि शनिवार को 600 मरीज ठीक हुए. अभी तक प्रदेश में कुल 44013 मरीज ठीक हो चुके हैं. शनिवार को कोरोना मरीजों की मौत हो गई. अबतक प्रदेश में कुल 597 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस 8680 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कोरोना का कहर जारी, अबतक 160 लोगों की मौत