चंडीगढ़: शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को 5 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. राहत की बात ये है कि 6 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में अबतक कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 411 पहुंच गई है. जिनमें 83 एक्टिव केस हैं. चंडीगढ़ में अब तक कुल 322 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं, प्रशासन की ओर से बापूधाम की कई पॉकेट को भी खोल दिया गया है. जिनमें पॉकेट 4 ब्लॉक हाउस नंबर 713 – 716, पॉकेट 5 ब्लॉक नंबर 715, पॉकेट 14 हाउस नंबर 448 -470, पॉकेट 16 हाउस नंबर 9 -10 -11 -20 -21 शामिल हैं. याद रहे कि बापूधाम निवासी लगातार कॉलोनी खोलने की मांग कर रहे थे. बापूधाम निवासियों ने कॉलोनी को खुलवाने के लिए कई बार प्रदर्शन किया था. अब जब बापूधाम कॉलोनी के कुछ पॉकेट को प्रशासन द्वारा खोल दिया गया है. जिससे यहां रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- अगले दो दिन में हरियाणा पहुंच सकता है मानसून, होगी झमाझम बारिश