चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ में 203 नए मामले सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5268 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2092 है.
शुक्रवार को चंडीगढ़ में 5 मरीजों की मौत भी हो गई. जिनमें सेक्टर-19 की रहने वाली 80 वर्षीय महिला, सेक्टर-52 से 72 वर्षीय व्यक्ति, रायपुर खुर्द से 72 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-32 की रहने वाली 51 वर्षीय महिला और बापूधाम से 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल है.
चंडीगढ़ में अब तक कोरोना की वजह से 68 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 222 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3105 तक पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 33,572 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 28,085 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 219 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 944 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- हॉरर किलिंग! टोहाना में युवक ने पिता व भाई पर लगाया बहन की हत्या का आरोप