चंडीगढ़: शहर में शुक्रवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से एक मरीज सेक्टर-15, एक मरीज सेक्टर-21 और दो मरीज खुड्डा लाहौरा से मिले हैं. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 454 तक पहुंच गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है.
राहत की बात ये है कि शुक्रवार को चार मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. ये सभी मरीज सेक्टर-29 के रहने वाले हैं. इन मरीजों के ठीक होने के बाद चंडीगढ़ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 393 तक पहुंच गई है. जबकि चंडीगढ़ शहर में अब तक कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की कोरोना सैंपलिंग लगातार जारी है. चंडीगढ़ में अभी तक 8074 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें से 7591 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दो सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया था जबकि 27 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- इस विदेशी तकनीक से मछली पालन कर रहे किसान, परंपरागत खेती से दोगुना मुनाफा