चंडीगढ़: अगर आप कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल जाने के लिए आपको कोई एंबुलेंस नहीं मिल रही या मिल रही है तो मनमर्जी का किराया मांगा जा रहा है तो आप बेफिक्र होकर मोबाइल नंबर 9815533888 और 7589065075 पर फोन कर सकते हैं. आपके घर पर एंबुलेंस पहुंच जाएगी जिसके अंदर आक्सीजन सिलेंडर के अलावा सुरक्षा के दूसरे साधन भी उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शुरू हो सकती है ऑक्सीजन की होम डिलीवरी, हाई कोर्ट ने सरकार को दिए ये आदेश
शहरवासियों के लिए यह सुविधा निःशुल्क है. चंडीगढ़ कांग्रेस की ओर से मंगलवार को एंबुलेंस की यह सुविधा शुरू की है. इसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला की मौजूदगी में किया. इस मौके पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एचएस लक्की, सतीश कैंथ, धर्मवीर, विनोद शर्मा, हरमेल केसरी,भूपेंद्र बढ़हेड़ी, अजय शर्मा, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दूबे, मनोज लुभाना सहित कई नेता भी मौजूद रहे.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एचएस लक्की ने बताया कि यह सुविधा 24 घंटे के लिए है कभी भी कोई शहरवासी अपने कोरोना मरीज के लिए यह एंबुलेंस मंगवा सकता है. इसके लिए कोई चार्ज नहीं वसूल किया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला का कहना है कि अभी तीन एंबुलेंस शुरू की गई है. तीन माह के लिए यह सुविधा शुरू की है. उनका कहना है कि आगे अगर और जरूरत होगी तो गाड़ियां और बढ़ाई जाएगी. अगर पार्टी की इस एंबुलेंस सुविधा से किसी एक की भी जान बचती है तो उन्हें खुशी होगी. अगले दिनों में और भी राहत के काम शुरू किए जाएंगे. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि इन कठिन समय में चंडीगढ कांग्रेस की ओर से यह एक छोटा सा प्रयास है.