चंडीगढ़: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. चंडीगढ़ में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
प्रगति पथ पर अग्रसर है चंडीगढ़
इस मौके पर चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब पुलिस के जवानों ने परेड की. इसके अलावा प्रोग्राम परेड में एनसीसी, फायर ब्रिगेड चंडीगढ़ ब्लाइंड स्कूल के छात्रों समेत कई टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज देश बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है. दुनिया के बहुत से देश आज भारत में निवेश कर रहे हैं. वहीं चंडीगढ़ भी प्रगतिपथ पर अग्रसर है.
जल्द शुरू होगी 24 घंटे पानी की सुविधा
चंडीगढ़ शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में देश के मुख्य शहरों में आता है. चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी बनने की राह है. चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए यहां कई परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही चंडीगढ़ में 24 घंटे पानी की सर्विस शुरू हो जाएगी.