ETV Bharat / city

7 दिनों के अंदर हो जाएगा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान- बीरेंद्र सिंह - हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चुनाव

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर एक बार फिर से अटकलें तेज हो गई हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अगले सात दिनों में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान किए जाने का दावा किया है

ch birender singh
ch birender singh
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:11 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 5 से 7 दिनों के अंदर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करने के बाद ये बयान दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि लॉकडाउन के बाद पहली बार सीएम से मुलाकात की है. अध्यक्ष पद को लेकर मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सलाह दे दी है. मेरा मानना है कि हरियाणा में एक मजबूत आधार वाला अध्यक्ष चाहिए. हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो खुद का आधार रखता हो और एक मजबूत प्रदेश अध्यक्ष बनने से मुख्यमंत्री की परेशानियां भी कम हो जाएंगी.

सुनिए पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का बयान.

छत्तीसगढ़, दिल्ली, मणिपुर के बाद हरियाणा का नंबर !

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़, दिल्ली और मणिपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बदले जाने के बाद अब हरियाणा भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर शीर्ष नेतृत्व पर टिक गई है. भाजपा से लेकर अन्य दलों के नेताओं में भी नए अध्यक्ष के नाम को लेकर जिज्ञासा है. प्रदेश प्रभारी डॉ.अनिल जैन भी कह चुके हैं कि जून अंत तक हरियाणा भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. इससे ये तो स्पष्ट है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला बदले जा रहे हैं, लेकिन नया अध्यक्ष कौन होगा, ये राष्ट्रीय अध्यक्ष ही तय करेंगे. वैसे कई नामों को लेकर अटकलबाजी चल रही है.

कई नामों को लेकर चल रही हैं अटकलें

भाजपा अध्यक्ष को लेकर में जो चर्चा है उसके मुताबिक हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिए विधायक कमल गुप्ता, सीएम के पूर्व मीडिया सलाहाकार राजीव जैन, मौजूदा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़, विधायक महीपाल ढांडा और सांसद नायब सैनी का नाम चर्चा में है. पार्टी की ओर से पहले भी कहा जा चुका है कि प्रदेश में पार्टी का नेतृत्व युवा हाथों में दिया जाएगा. अब देखना ये होगा कि हरियाणा में बीजेपी की कमान किसको मिलेगी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सीएम मनोहर लाल का पहला दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 5 से 7 दिनों के अंदर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करने के बाद ये बयान दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि लॉकडाउन के बाद पहली बार सीएम से मुलाकात की है. अध्यक्ष पद को लेकर मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सलाह दे दी है. मेरा मानना है कि हरियाणा में एक मजबूत आधार वाला अध्यक्ष चाहिए. हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो खुद का आधार रखता हो और एक मजबूत प्रदेश अध्यक्ष बनने से मुख्यमंत्री की परेशानियां भी कम हो जाएंगी.

सुनिए पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का बयान.

छत्तीसगढ़, दिल्ली, मणिपुर के बाद हरियाणा का नंबर !

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़, दिल्ली और मणिपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बदले जाने के बाद अब हरियाणा भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर शीर्ष नेतृत्व पर टिक गई है. भाजपा से लेकर अन्य दलों के नेताओं में भी नए अध्यक्ष के नाम को लेकर जिज्ञासा है. प्रदेश प्रभारी डॉ.अनिल जैन भी कह चुके हैं कि जून अंत तक हरियाणा भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. इससे ये तो स्पष्ट है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला बदले जा रहे हैं, लेकिन नया अध्यक्ष कौन होगा, ये राष्ट्रीय अध्यक्ष ही तय करेंगे. वैसे कई नामों को लेकर अटकलबाजी चल रही है.

कई नामों को लेकर चल रही हैं अटकलें

भाजपा अध्यक्ष को लेकर में जो चर्चा है उसके मुताबिक हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिए विधायक कमल गुप्ता, सीएम के पूर्व मीडिया सलाहाकार राजीव जैन, मौजूदा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़, विधायक महीपाल ढांडा और सांसद नायब सैनी का नाम चर्चा में है. पार्टी की ओर से पहले भी कहा जा चुका है कि प्रदेश में पार्टी का नेतृत्व युवा हाथों में दिया जाएगा. अब देखना ये होगा कि हरियाणा में बीजेपी की कमान किसको मिलेगी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सीएम मनोहर लाल का पहला दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.