ETV Bharat / city

Centre of Excellence for Animal Breed: हिसार में होगी इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना-पशुपालन मंत्री

चंडीगढ़ में इंडो-ब्राजीलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal Brazil Visit) की बैठक मानद कॉनसूल लियोनार्डाे आनंदा गोम्स की उपस्थिति में हुई. बैठक में भारत-ब्राजील के व्यापार को सुविधाजनक बनाने लिए कृषि और डेयरी क्षेत्र से आईबीसीसी के सदस्यों के साथ बातचीत की गई.

Centre of Excellence for Animal Breed
हिसार में होगी इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 1:58 PM IST

चंडीगढ़: दुग्ध उत्पादन में हरियाणा ने अव्वल नंबर आने के लिए रेस लगानी शुरू कर दी है. रेस की शुरूआत प्रदेश ने ब्राजील के साथ बैठक कर की है. पशुपालन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रदेश ने पशु की नस्लों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और पशु नस्ल विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence for Animal Breed ) बनाने की तैयारी हरियाणा पशु पालन मंत्री की ओर से भी कर ली गई है. हरियाणा इस रेस में अकेले दौड़ नहीं लगा रहा है बल्कि पशु पालन क्षेत्र में प्रदेश की सहायता ब्राजील करेगा. आपको यह भी बता दें कि इन दिनों हरियाणा का कृषि एवं पशु पालन विभाग ब्राजील दौरे पर है.

हरियाणा के कृषि व किसान कल्याण और पशुपालन, डेयरिंग मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal Brazil Visit) ने कहा कि स्वदेशी पशुओं की उत्कृष्टता के लिए इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना हिसार में की जाएगी, जिसमें स्वदेशी पशु विकास के लिए तकनीकी ज्ञान और मानव संसाधन का आदान-प्रदान ब्राजील के एंब्रापा, लुवास और हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के बीच मुख्य हितधारकों के रूप में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीडीबी की तर्ज पर इस समझौते पर ब्राजील के एम्ब्रापा और हरियाणा राज्य के साथ हस्ताक्षर भी किए (Haryana Brazil animal breed development) जाएंगे.

हिसार में होगी इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना

बता दें कि पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ब्राजील दौर पर है. दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील के डेयरी अनुसंधान केंद्र, रियो-डी-जनारियो के पास जुइज-डी-फोरा में ब्राजील के कृषि अनुसंधान निगम, एम्ब्रापा का दौरा किया. जय प्रकाश दलाल ने स्वदेशी पशुओं के लिए इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना के लिए एम्ब्रापा और हरियाणा राज्य के साथ तकनीकी और वैज्ञानिक सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एम्ब्रापा डेयरी कैटल की महानिदेशक एलिजाबेथ नोगीरा से मुलाकात भी की. पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना हिसार में की (Animal Husbandry in haryana) जाएगी.

इंडो-ब्राजीलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल की बैठक मानद कॉनसूल लियोनार्डाे आनंदा गोम्स की उपस्थिति में हुई. बैठक में हरियाणा राज्य के साथ कृषि और पशुपालन क्षेत्र में भारत-ब्राजील के व्यापार को सुविधाजनक बनाने लिए कृषि और डेयरी क्षेत्र से आईबीसीसी के सदस्यों के साथ बातचीत की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से भारत और ब्राजील के कृषि और डेयरी क्षेत्र के उद्यमी मौजूद रहे. बैठक में कृषि और पशुपालन मंत्री ने इन उद्यमियों को हरियाणा राज्य के दौरे के लिए आमंत्रित किया.

हरियाणा में अपने व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए इस वर्ष के अंत में हरियाणा राज्य का दौरा करने की इच्छा भी इन उद्यमियों ने जताई. प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन, हरियाणा वेयरहाउस निगम के अध्यक्ष नयनपाल रावत, हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर, हरियाणा पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.

चंडीगढ़: दुग्ध उत्पादन में हरियाणा ने अव्वल नंबर आने के लिए रेस लगानी शुरू कर दी है. रेस की शुरूआत प्रदेश ने ब्राजील के साथ बैठक कर की है. पशुपालन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रदेश ने पशु की नस्लों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और पशु नस्ल विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence for Animal Breed ) बनाने की तैयारी हरियाणा पशु पालन मंत्री की ओर से भी कर ली गई है. हरियाणा इस रेस में अकेले दौड़ नहीं लगा रहा है बल्कि पशु पालन क्षेत्र में प्रदेश की सहायता ब्राजील करेगा. आपको यह भी बता दें कि इन दिनों हरियाणा का कृषि एवं पशु पालन विभाग ब्राजील दौरे पर है.

हरियाणा के कृषि व किसान कल्याण और पशुपालन, डेयरिंग मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal Brazil Visit) ने कहा कि स्वदेशी पशुओं की उत्कृष्टता के लिए इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना हिसार में की जाएगी, जिसमें स्वदेशी पशु विकास के लिए तकनीकी ज्ञान और मानव संसाधन का आदान-प्रदान ब्राजील के एंब्रापा, लुवास और हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के बीच मुख्य हितधारकों के रूप में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीडीबी की तर्ज पर इस समझौते पर ब्राजील के एम्ब्रापा और हरियाणा राज्य के साथ हस्ताक्षर भी किए (Haryana Brazil animal breed development) जाएंगे.

हिसार में होगी इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना

बता दें कि पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ब्राजील दौर पर है. दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील के डेयरी अनुसंधान केंद्र, रियो-डी-जनारियो के पास जुइज-डी-फोरा में ब्राजील के कृषि अनुसंधान निगम, एम्ब्रापा का दौरा किया. जय प्रकाश दलाल ने स्वदेशी पशुओं के लिए इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना के लिए एम्ब्रापा और हरियाणा राज्य के साथ तकनीकी और वैज्ञानिक सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एम्ब्रापा डेयरी कैटल की महानिदेशक एलिजाबेथ नोगीरा से मुलाकात भी की. पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना हिसार में की (Animal Husbandry in haryana) जाएगी.

इंडो-ब्राजीलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल की बैठक मानद कॉनसूल लियोनार्डाे आनंदा गोम्स की उपस्थिति में हुई. बैठक में हरियाणा राज्य के साथ कृषि और पशुपालन क्षेत्र में भारत-ब्राजील के व्यापार को सुविधाजनक बनाने लिए कृषि और डेयरी क्षेत्र से आईबीसीसी के सदस्यों के साथ बातचीत की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से भारत और ब्राजील के कृषि और डेयरी क्षेत्र के उद्यमी मौजूद रहे. बैठक में कृषि और पशुपालन मंत्री ने इन उद्यमियों को हरियाणा राज्य के दौरे के लिए आमंत्रित किया.

हरियाणा में अपने व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए इस वर्ष के अंत में हरियाणा राज्य का दौरा करने की इच्छा भी इन उद्यमियों ने जताई. प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन, हरियाणा वेयरहाउस निगम के अध्यक्ष नयनपाल रावत, हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर, हरियाणा पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.