चंडीगढ़ः सूचना एवं प्रसारण मंतत्री प्रकाश जावड़ेकर बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत फ्लाइंग जट मिल्खा सिंह से मिलने पहंचे. इस मौके पर जावड़ेकर ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं. धारा 370 को हटाना सरकार का एक ऐसा कदम है, जो कश्मीर को तरक्की के नए रास्ते पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में नए कानून लागू हो गए हैं। जिसका फायदा सबको होगा पहले कश्मीर में पंचायत चुनाव नहीं होते थे और अब वहां पर पंचायत के चुनाव भी शुरू हो जाएंगे.
मिल्खा सिंह ने 370 पर किया सरकार का समर्थन
मिल्खा सिंह ने भी सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि कश्मीर हमेशा से ही भारत का हिस्सा रहा है और हमेशा रहेगा देश की सरकार कश्मीर में कोई भी बदलाव कर सकती है. इसमें किसी भी देश को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. सरकार ने धारा 370 को हटाकर बेहतरीन काम किया है. इससे कश्मीर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और युवाओं को नौकरियां मिलेंगी.
बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे मिल्खा सिंह
एक सवाल के जवाब में मिल्खा सिंह ने कहा कि मैं जानता हूं कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है इसलिए मैं बीजेपी की नीतियों के लिए देशभर में प्रचार करूंगा.