चंडीगढ़: चलते वाहनों में अचानक आग लगने की कई घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं. गर्मियों के मौसम में इन घटनाओं में और इजाफा हो जाता है. चंडीगढ़ में एक बार फिर ऐसा ही कुछ मंजर देखने को मिला है.
घटना शुक्रवार देर रात की है. जब चंडीगढ़ किशनगढ़ रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में कार देखते ही देखते जलकर राख हो गई. हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बिजली की तार से चिपक गया बच्चा, मुश्किल से बची जान
बताया जा रहा है कि कार का चालक चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था. जब वह किशनगढ़ रोड पर पहुंचा तब कार में अचानक आग लग गई. घटना के वक्त वह कार में अकेला था.
आग देखते ही चालक तुरंत कार से बाहर निकल गया. कार चालक ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि हादसे में चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में राज्य और जिला स्तर पर बाढ़, सूखा और ग्रीष्म लहर के लिए स्थापित होगा कंट्रोल रूम