चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी ने शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन और बीजेपी नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कथूरिया के विवादों में घिरने पर ये कार्रवाई की है.
दरअसल, कथूरिया 22 मई को चंडीगढ़ के सेक्टर-63 में एक सोसाइटी की तीसरी मंजिल से गिरने पर विवादों में आए थे. इस मामले में वो विपक्षी पार्टियों के निशाने पर थे. इसके साथ ही बीजेपी पर भी विपक्ष हमलावर था. अब बीजेपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चंद्रप्रकाश कथूरिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. जिसके बाद निलंबन के आदेश को लेकर प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया ने पत्र जारी किया है.
आरोप है कि चंद्रप्रकाश कथूरिया चंडीगढ़ सेक्टर-63 में अपने कार्यालय में काम करने वाली महिला सहकर्मी से मिलने गए थे. जिसके बाद बीजेपी नेता ने खिड़की के रास्ते दूसरी मंजिल से रस्सी के सहारे उतरने का प्रयास किया और गिर गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बार्बर शॉप, सैलून और बैंकेट हॉल खोलने की मिली अनुमति, इन बातों का रखना होगा ध्यान