चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने 32 पेज के संकल्प पत्र में खिलाड़ी, युवा, किसान और गरीब वर्ग को अहमियत देते हुए हर वर्ग का ख्याल रखा है. इतना ही नहीं इस संकल्प पत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा पर अधिक जोर देने के लिए नई तकनीकी पर विचार करने की बात भी कही गई है.
महिलाओं के लिए बीजेपी का 'संकल्प'
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर गांव में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की शुरुआत
- काम करने वाली महिलाओं के लिए हर जगह हॉस्टल बनवाए जाएंगे
- सरकारी कॉलेज में बेटियों को मिलेगी 'केजी से पीजी' तक मुफ्त शिक्षा
- जिस परिवार की आय 1 लाख 80 हजार से कम है, उन्हें मिलेगी सुविधा
- गांव में विशेष छात्रा परिवहन बस चलाना सुनिश्चित करेंगे
- पुलिस विभाग में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी
- गांव एवं शहर सभी सार्वजनिक जगह सेनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन लगाई जाएगी
- हरियाणा में महिलाओं को एनीमिया मुक्त बनाएंगे
- पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी
'बहुत अनालिसिस करके तैयार किया गया घोषणा पत्र'
घोषणापत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा, 'इसे बहुत अनालिसिस करके तैयार किया गया है. समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए हमने यह संकल्प पत्र तैयार किया है. पिछले पांच साल में मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की छवि को मजबूत किया है. उन्होंने हरियाणा की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है. आज हरियाणा भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त है और यहां परादर्शी सरकार देने का काम किया है.
11 अक्टूबर को कांग्रेस ने जारी किया था घोषणा पत्र
बता दें कि इससे पहले 11 अक्टूबर को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था. उसमें भी महिलाओं के लिए बड़े-बड़े दावे किए गए थे. अब देखने वाली बात होगी की हरियाणा की आधी आबादी किस पार्टी पर अपना भरोसा जताती है.
ये भी पढ़ें: असंध: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोलती है कांग्रेस