चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में खट्टर सरकार की घेराबंदी को लेकर विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि जनता से जुड़े मुद्दों को विधानसभा के सत्र में जोरों से उठाया जाएगा.
सबसे बड़ा मुद्दा किसानों का है. केंद्र सरकार कृषि संबंधित तीन अध्यादेश लेकर आई है जो कि पूर्ण रूप से किसान विरोधी हैं. इन अध्यादेश से किसानों का नहीं बल्कि पूंजीपतियों का मुनाफा होगा. उन्होंने कहा कि धान घोटाला जो प्रदेश में हुआ उसे विधानसभा में उठाया जाएगा. साथ ही कानून व्यवस्था प्रदेश में इस वक्त चरमराई हुई है उसको लेकर भी विधानसभा में आवाज बुलंद की जाएगी.
वहीं हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी के विषय को भी विधानसभा में लाया जाएगा. हुड्डा ने कहा कि विधानसभा स्पीकर पॉजिटिव आए हैं जिसका पता चला लेकिन विधानसभा का सत्र डिप्टी स्पीकर की ओर से चलाया जाएगा, ऐसे में भले ही छोटा सा करो, लेकिन जनता से जुड़े सभी मुद्दे उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सैलजा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गांधी परिवार के नेतृत्व को बताया उम्मीद की एकमात्र किरण
कार्यसमिति की बैठक व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल भी पूरा हो गया ऐसे में कांग्रेस में चल रही खींचतान को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा ये गांधी परिवार तय करेगा अभी पार्टी को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. वहीं राहुल गांधी दोबारा अध्यक्ष बनाए जाएंगे या नहीं इस पर सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं अभी पार्टी को मजबूत बनाना प्राथमिकता रहेगी.